भोपाल। ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक किसान ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीमारी से परेशान थे। कुछ महीनों पहले उनके बेटे की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके कारण काफ ी दुखी रहते थे। पुलिस के मुताबिक मोहन मीना (50) ग्राम करधई में रहते थे और खेती किसानी करते थे। बुधवार की सुबह पत्नी और बेटा खेत पर काम करने चले गए थे। दोपहर को परिजन घर लौटे तो मोहन फांसी के फं दे पर लटके मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसआई राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि करीब सात महीने पहले उनके बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह दुखी थे। इसके साथ ही उन्हें पैरालिसिस की बीमारी भी थी। अनुमान है कि बीमारी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved