मुंबई। टीवी जगत की मशहूर अदकारा हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया क्वीन हैं. लगभग हर दिना हिना अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर ‘Ask Me Anything’ का सेशन रखा, जिसमें एक फैन ने उन पर केस करने की धमकी दे डाली.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ (Ask Me Anything) सेशन शुरू किया था. जिसके चलते फैंस ने उनसे जमकर सवाल किए और हिना ने भी बेझिझक जवाब दिए. इसी बीच उनके एक फैन का सवाल चर्चा में आ गया है. सवाल था कि, ‘मैं आपके ऊपर केस करूंगा कि इतनी गर्मी में आपकी हॉटनेस हमें मार डालेगी.’ इसपर हिना ने जवाब में लिखा- ‘कर दीजिए’ और साथ ही हंसने वाली इमोजी भी बनाए. बस देखते ही देखते यह सेशन तेजी से वायरल हो गया और हिना के पास फैंस के सवालों का तांता लग गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved