• img-fluid

    मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर, 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत

  • November 20, 2024

    पाली। राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Pali District) में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार डंपर (Dumper) ने एंबुलेंस (Ambulance) को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे इनमें से इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई। रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था। उसके साथ उसके परिजन भी थे।


    गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया। हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई। जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुनील एंबुलेंस का चालक था। इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है।

    हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और हाइवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत महिलाओं व अन्य को लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी की रहने वाली मोहनी देवी विश्नोई, फगली देवी विश्नोई, हरिराम और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है।

    Share:

    विधायक पत्नी के साथ होर्डिंग में अपनी फोटो देख भड़के पूर्व सांसद, बोले- दोबारा ऐसी हरकत की तो जेल पहुंचा दूंगा

    Wed Nov 20 , 2024
    बालाघाट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सांसद और बसपा (BSP) नेता कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी पत्नी (Wife) ने अपने राजनीतिक होर्डिंग (Political Billboards) और बैनरों में उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बहुजन समाज पार्टी नेता कंकर मुंजारे ने बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved