img-fluid

रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर से एक दर्जन दुकानें हटाईं

January 07, 2023

  • समीप के खाली पड़े स्थान पर आवंटित की जगह, अब नहीं लगेंगी बाहर दुकानें

इन्दौर। रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर लगी एक दर्जन से ज्यादा फूलमाला और प्रसाद की दुकानें कल दोपहर में निगम की रिमूवल टीम ने हटा दीं। दुकानदारों को समीप का खाली पड़ा स्थान आवंटित किया गया है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रणजीत हनुमान मंदिर परिक्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान वहां सडक़ किनारे और फुटपाथों पर लगी हार-फूल और प्रसाद की दुकानों के कारण टै्रफिक जाम होने और अन्य परेशानियां आने की बात सामने आई थीं, जिस पर उन्होंने निगम अधिकारियों से समीप के स्थान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे, ताकि दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जा सके।


कल निगम की रिमूवल टीम वहां पहुंची और सभी दुकानदारों का सामान डंपरों में भरकर नए स्थानों पर पहुंचाया गया। अब दुकानें फुटपाथ और मंदिर के बाहरी हिस्से में नहीं लगेंगी। सभी दुकानदारों को इसके लिए कड़ी चेतावनी दे दी गई है और न ही नई दुकानें वहां लगने दी जाएंगी। करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को सामने स्थान आवंटित किए गए हैं, ताकि बाद में किसी प्रकार की शिकायतें ना हो। रिमूवल अमला चार से पांच दिनों तक वहां मौजूद रहकर सडक़ किनारे किसी भी प्रकार की नई दुकानें नहीं लगने देगा।

Share:

इंदौर के सराफा से भिक्षावृत्ति में पकड़ाए 16 बच्चों ने उगले सनसनीखेज राज, वारदात के बाद मिलता था नशे के लिए थीनर

Sat Jan 7 , 2023
– एनजीओ की टीम ने जब बच्चों से की पूछताछ तो कई मामले सामने आए – सराफा पुलिस को बताया सारा मामला, अब पुलिस करेगी छानबीन इन्दौर। प्रवासी सम्मेलन के चलते नगर निगम और एनजीओ की टीम ने शहरभर में भिक्षावृत्ति करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। दो दिन पहले सराफा चौपाटी से 16 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved