इन्दौर। शहर (City) में वाहन चोरी (Vehicle theft) एक बड़ी समस्या बन गई है और एक दर्जन से अधिक ऐसे स्थान है जो चोरी के हॉट स्पॉट बने हुए है। सब से अधिक वाहन यहीं से चोरी हो रहे है। यह खुलासा चोरों ने खुद किया है।
संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) ने कल देवास (Dewas) और राजगढ़ के एक मैकेनिक और दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि शाजापुर का कबाड़ी फरार है, जिनके नाम दीपक , धर्मवीरसिंह और दिनेश है, जबकि कबाड़ी नजरूद्दीन फरार है। इनसे 15 गाडियां जब्त हुई है। ये इंदौर में बस से आते थे और फिर गाडिय़ां चुराते थे। इन लोगों ने बताया कि सब से अधिक गाडिय़ां इन लोगों ने दवा बाजार, एमवाय अस्पताल, चिडिय़ाघर, नवलखा बस स्टैंड और गुरूवारिया हाट से चुराई है। ये पांचों स्थान कई सालों से वाहन चोरी के हॉट स्पॉट रहे है। इसके अलावा शहर में वाहन चोरों के निशाने पर कलाली, अस्पताल, मॉल और राजबाड़ा पार्किंग है। यहां सबसे अधिक गाडिय़ां चोरी होती है। यंू तो शहर में हर थाना क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय है और रोजाना शहर में 15 से अधिक गाडिय़ां चोरी होती है। साल में तीन हजार से अधिक गाडिय़ां चोर इंदौर से चुराकर ले जाते है। इसके पीछे बाग-टांडा का गिरोह और देवास का कंजर गिरोह प्रमुख है। कुछ दिन पहले बाग-टांडा के दो गिरोह से 50 से अधिक गाडिय़ां जब्त हुई है। वहीं कल देवास और राजगढ का गिरोह पकड़ में आया है, जिससे 15 गाडिय़ां अब तक मिल चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved