img-fluid

इंदौर के भी एक दर्जन प्रमुख मंदिर जगमगाएंगे महाकाल लोक के लोकार्पण पर

October 04, 2022

  • विशाल टीवी स्क्रीनों के जरिए लाइव प्रसारण की भी रहेगी व्यवस्था, घर-घर दीप जलाने के आह्वान के साथ शिवराज ने दिए जनप्रतिनिधियों और अफसरों को निर्देश

इंदौर। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, जिसके चलते पूरे प्रदेश में इससे जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अफसरों से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए आह्वान किया कि गांव से लेकर शहरों के मंदिरों को रोशन किया जाए। सभी प्रमुख मंदिरों के बाहर विशाल टीवी स्क्रीन भी लगाएं, ताकि आमजन महाकाल लोक के लोकार्पण का लाइव प्रसारण देख सकें।

इंदौर के भी एक दर्जन प्रमुख मंदिरों से यह सीधा प्रसारण होगा। खजराना, रणजीत हनुमान, अन्नपूर्णा सहित सभी प्रमुख मंदिरों में आकर्षक रोशनी, दीपमाला की भी व्यवस्था की जा रही है। वाद्य यंत्र बजेंगे, रंगोली, पताका लहराने और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया है कि बड़े मंदिरों में 10 और 11 अक्टूबर को अभिषेक और पूजन के भी आयोजन किए जाएं।


खासकर जो बड़े मंदिर हैं, जैसे मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ, नीमच स्थित भादवा माता मंदिर, देवास स्थित देवी मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग और बैजनाथ मंदिर, आगर-मालवा सहित अन्य सभी मंदिर, देवस्थल इसमें शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निमाड़ और मालवा अंचल से लोकार्पण कार्यक्रम में सीधे भागीदारी कर सकते हैं। इंदौर-उज्जैन संभाग के प्रत्येक जिले के विभिन्न समाज, धर्मों के गणमान्य नागरिकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। जनजातीय समाज को भी जोड़ा जाए। समाज और संस्थाओं के अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, पार्षद, जनजातीय समाज के तड़वी, पटेल, पुजारी, पुजारा को आमंत्रित किया जाए।

Share:

स्पीड बढ़ी और यात्रा का समय घटा, रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों को फायदा

Tue Oct 4 , 2022
नई दिल्ली: रेल से यात्रा के दौरान जो लोग ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान हैं उन्हें भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि नये टाइम टेबल में करीब 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया गया है और अब ये ट्रेनें 10 से 70 मिनट पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved