img-fluid

एक दर्जन जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े

March 05, 2022

  • कुंडम व गोहलपुर पुलिस की कार्रवाई, 11 हजार की नगदी, 3 दो पहिया वाहन व 3 मोबाईल जप्त

जबलपुर। कुंडम पुलिस ने चौरई में दबिश देकर चार जुआडिय़ों को रंगे हाथों दबोचकर सात हजार रुपये की नगदी व तीन दोपहिया वाहन व तीन मोबाईल जप्त किये है। वहीं गोहलपुर पुलिस ने अहमद नगर में दबिश देकर 8 जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने करीब चार हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए उनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।कुंडम पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चौरई में थान सिंह के घर के पीछे मैदान में लगे बिजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। जिस पर मौके पर दबिश देकर बचन मरावी निवासी ग्राम हरदुलीकला, केशव चक्रवर्ती निवासी ग्राम भैंसदेही , ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम चौरई, दान सिंह परस्ते निवासी ग्राम चौरई को पकड़ा।


जिनके पास से नगद 7 हजार 20 रूपये तथा केशव उर्फ केशू चक्रवर्ती से एक टेक्नो कम्पनी का मोबाइल प्लेटिना मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एन एन 5241, तथा ओमप्रकाश यादव से एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसके 9350, एवं बचन मरावी से मोटर सायकल पेशन प्रो क्रमांक एमपी 20 एनजी 9579 एवं वीवो कम्पनी का मोबाइल, तथा दान सिंह परस्ते से एक जियो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं गोहलपुर पुलिस ने अहमद नगर से रफीक शाह निवासी सलाटर हाउस हनुमानताल, मोह. हफीज निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल, अब्बास खान निवासी कुरैशी कप्माउण्ड वाली गली अधारताल, मोह. सद्दाम मोह. सोहेल दोनों निवासी अंसारनगर गोहलपुर, मोह. शहीद निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल, मोह. साबिर निवासी अजीजगंज पसियाना, सहाबुद्दीन उर्फ सहाबू निवासी मक्कानगर हनुमानताल को पकड़ा। पुलिस ने जुआडिय़ों के पास से नगद 4 हजार 350 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Share:

बदला लेने बहन का अश्लील वीडियो किया वायरल

Sat Mar 5 , 2022
नाबालिगों का कारनामा, पुलिस ने किया मामला दर्ज जबलपुर। मदन महल क्षेत्र में नाबालिगों का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया हे। दरअसल अपनी मॉ-बाप की बेईज्जती का बदला लेने साढ़ू भाई की लड़की ने अपनी मौसेरी बहन का उसी के प्रेमी से अश्लील वीडियों बनवाया और उसे रिश्तेदारों के ग्रुप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved