• img-fluid

    दमोह में दिखा राजनीति का अलग नजारा, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

  • November 30, 2023

    दमोह। दमोह जिले की हटा विधानसभा के भाजपा और कांग्रेस के विधायक पद के उम्मीदवारों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वर्षों बाद सद्भाव की राजनीति का नजारा देखने मिला है। बता दें हटा विधानसभा के हिंडोरिया में नेमा समाज के द्वारा भोंडला बाबा की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।


    जिसमें सभी समाज के लोगों के अलावा हटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक और भाजपा प्रत्याशी उमादेवी खटीक भी शामिल हुई थी और इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, तभी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने लिखा कि हटा में वर्षों बाद राजनीति में यह सदभावना द्रष्टव्य हुई है। जीतेगा तो कोई एक ही, लेकिन एक दूसरे के प्रति सद्भाव बना रहे तो पक्ष और विपक्ष की राजनीति अवाध गति से चलेगी।

    विकास कार्य भी होंगे और जरूरत पड़ने पर स्वस्थ विरोध भी होगा। दोनों उम्मीदवारों को बहुत शुभकामनाएं। इसके अलावा अन्य लोगों ने लिखा कि एक अच्छी राजनीति की यही पहचान है वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हो सकता। इस विधानसभा चुनाव में हटा में त्रिकोणीय मुकाबला है। क्योंकि कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चौधरी ने बीएसपी के टिकिट पर चुनाव लड़ा है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है।

    Share:

    तीन शुभ योग में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त

    Thu Nov 30 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी (Ganadheep Sankashti Chaturthi) कहा जाता है. इस पवित्र महीने में पड़ने वाला यह त्योहार विशेष महत्व वाला होता है. माना जाता है कि गणाधिप संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से लोगों के सभी कष्ट दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved