• img-fluid

    पहचान न हो पाने के कारण दिल्ली दंगों के 10 आरोपियों को बरी किया दिल्ली की एक अदालत ने

  • November 30, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत (A Delhi Court) ने पहचान न हो पाने के कारण (Due to Lack of Identification) दिल्ली दंगों के 10 आरोपियों को (10 Accused of Delhi Riots) बरी किया (Acquitted) । अदालत ने फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान दंगा, आगजनी और डकैती के आरोपी 10 लोगों को पहचान न हो पाने के कारण बरी कर दिया।


    कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने आरोपियों की पहचान स्थापित करने में अभियोजन पक्ष की विफलता को उनके बरी होने का मुख्य कारण बताया। यह मामला गोकुल पुरी इलाके से संबंधित है और यह जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा दायर किया गया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी दुकान को दंगाइयों ने जला दिया था।

    अदालत ने कहा कि जहां आरोपियों की पहचान एक पुलिस अधिकारी ने की थी, वहीं गवाह ने जिरह के दौरान अपना रुख बदल लिया, जिससे उसकी गवाही अविश्‍वसनीय हो गई। न्यायाधीश ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप उचित संदेह से परे साबित नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पहचान प्रक्रिया में विसंगतियों के कारण आरोपी संदेह का लाभ पाने के हकदार थे।

    अदालत ने उचित संदेह से परे सबूत की कमी की ओर इशारा किया और आपराधिक मामलों में विश्‍वसनीय पहचान के महत्व को रेखांकित किया। इसके अलावा, गवाहों के बयानों में देरी के दावों को खारिज कर दिया गया, क्योंकि इस तरह की देरी से दर्ज की गई गवाही अमान्य नहीं होती।

    Share:

    MP Exit Poll Result: मध्‍यप्रदेश में कांटे की टक्कर, जानिए क्या कह रहे एग्जिट पोल

    Thu Nov 30 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा (Assembly of 230 seats in Madhya Pradesh) में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 (Magic figure of majority is 116) है। राज्य में कुछ ओपिनियन पोल (opinion poll) का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा (majority figure) नहीं छू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved