डेस्क: जयपुर (jaipur) में शादी के दूसरे दिन ससुराल पहुंची नवविवाहिता की मौत का (bride death) सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है. मृतका के पिता की तरफ से बुधवार रात ससुराल पक्ष (in-laws) के खिलाफ करधनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मृतका के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया है कि शादी से पहले लगातार ससुराल पक्ष की ओर से दहेज (dowery) के लिए परेशान किया जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की घर से विदाई होने के बाद ससुराल में शादी की रस्म के दौरान युवती को उसकी ननद ने ग्लूकोन-डी में जहर मिलाकर दे (poison death) दिया जिसको पीने के बाद युवती की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं युवती ने ग्लूकोन-डी पीने के बाद ननद को यह भी कहा था कि यह मुझे क्या पिला दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के रहने वाले राकेश कुमावत की बेटी अनुकृति कुमावत (25) की शादी 6 दिसंबर 2021 को कालवाड़ रोड पर रहने वाले संजय कुमावत से हुई थी. लड़की के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शादी से पहले ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की गई थी जिसमें लड़की वालों ने कुछ दहेज दिया था लेकिन ससुराल पक्ष वाले 20 लाख कैश की भी मांग कर रहे थे.
ग्लूकोन-डी में मिलाकर जहर पिलाया
शादी के बाद मृतका के साथ ससुराल गई उसकी भांजी ने बताया कि ससुराल में शादी के बाद की रस्में चलने के दौरान अनुकृति को प्यास लगने पर उसने पानी मांगा, जिसके बाद अनुकृति की ननद गरिमा ने एक गिलास में पीले रंग का पेय पदार्थ ग्लूकोन-डी बताकर उसे दे दिया. भांजी ने बताया कि दो घूंट पीने के बाद ही अनुकृति ने कहा भी था कि मुझे यह क्या पिला दिया, यह तो ग्लूकोन-डी नहीं है और कुछ ही देर बाद वह उल्टियां करने लगी और बेहोश होकर गिर गई.
इस मामले पर झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की तरफ से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया था जहां 2 दिन पहले सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में एल्युमीनियम फास्फाइड (एएलपी) नामक जहर मिला है. अब पुलिस इस मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved