कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जावेद शमीम को उनके पद से हटा दिया। शमीम की जगह जगमोहन को नियुक्त किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ऑर्डर में कहा है कि 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी शमीम जगमोहन की जगह महानिदेशक, फायर सर्विस होंगे। उनकी रैंक एडीजी की ही रहेगी।
इस फेरबदल से कुछ समय पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल में सांसद स्वपन दासगुप्ता और अर्जुन सिंह शामिल थे। उन्होंने आरिज आफताब से “पक्षपातपूर्ण” पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने अपील की थी। ममता बनर्जी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव से पहले शमीम को स्टेट एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर नियुक्त किया था। इससे पहले वे कोलकाता पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (द्वितीय) के पद पर थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने के बाद दासगुप्ता ने कहा था कि “जिस तरह से पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है, उससे यहां निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। हम शहर में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम बता सकते हैं। यदि वे अपने पदों पर रहते हैं तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। ” उन्होंने दावा किया कि इसको लेकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा से मीटिंग के लिए के कई अनुरोध भी किया, लेकिन उन्होनें इसे स्वीकार नहीं किया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होंगे जबकि पिछली बार सात चरण में हुए थे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होगी। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved