• img-fluid

    US में मिला कोरोना का खतरनाक रूप, वैक्सीन भी बेअसर होने का डर

  • March 07, 2021

    ओरिगॉन। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर रोज नई चिंताएं सामने आ रही हैं. हाल ही में अमेरिका (US) के ओरिगॉन (Oregon) में ब्रिटेन में मिले वायरस का एक नया प्रकार मिला है, जो और भी ज्यादा खतरनाक है. खास बात है कि ये प्रकार एक नए म्यूटेशन (Virus Mutation) के साथ मिल गया है, जिसके चलते इसपर वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का प्रभाव कम होने की संभावना है. हालांकि, जानकारों ने लोगों से और सतर्क और कोरोना वायरस को लेकर बुनियादी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा है.

    शोधकर्ताओं को अब तक ऐसे कॉम्बिनेशन वाला एक ही मामला मिला है, लेकिन जैनेटिक एनालिसिस बताता है कि ये वैरिएंट समुदायों में फैला है. यह किसी एक व्यक्ति में तैयार नहीं हुआ है. ओरिगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के ब्रायन ओ रॉक बताते हैं ‘हम इस दुनिया के दूसरे हिस्सों से नहीं लाए हैं, बल्कि यह अचानक सामने आया है.’ रॉक और उनके साथी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के साथ वैरिएंट्स को ट्रैक करने के काम में शामिल हैं. उन्होंने खोज के बाद डेटाबेस को वैज्ञानिकों के साथ साझा कर दिया है.

    ब्रिटेन में मिले B.1.1.1.7 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. वायरस का यह प्रकार वास्तविक रूप से ज्यादा संक्रामक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इस नए वैरिएंट्स के चलते अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले मिलेंगे. ओरिगॉन में मिले नए प्रकार में इसी तरह की चीज के साथ एक म्यूटेशन (E484K या Eek) भी शामिल है. ये म्यूटेशन दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और न्यूयॉर्क शहर में फैल रहे वायरस में नजर आया है.

    दक्षिण अफ्रीका में हुए क्लीनिकल ट्रायल्स में पता चला है कि Eek म्यूटेशन इम्यून प्रतिक्रिया को नुकसान पहुंचाकर मौजूदा वैक्सीन को कम असरदार बनाता है. (वैक्सीन अभी भी काम करेंगी, लेकिन शोध की प्राप्तियों ने चिंता बढ़ा दी है और फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना ने वैक्सीन के नए वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है). ब्रिटने में सामने आए Eek के साथ B.1.1.7 वैरिएंट को वैज्ञानिक ‘चिंता का कारण’ मान रहे थे. डॉक्टर रोक का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि ओरिगॉन में मिला वायरस स्वतंत्र रूप से विकसित हुआ है.

    जानकारों का कहना है कि यह खोज चौंकाने वाली नहीं है, क्योंकि Eek म्यूटेशन दुनियाभर में सभी वायरस में देखा गया है. लेकिन B.1.1.7 के साथ हुआ म्यूटेशन देखने लायक है. ब्रिटेन में वायरस के इस नए वैरिएंट के चलते कम मामले सामने आए थे, लेकिन जैसे ही यहां कॉम्बिनेशन तैयार हुआ B.1.1.7 पूरे देश में फैल चुका था. एक्सपर्ट्स ने लोगों से नहीं घबराने की बात कही है.

    Share:

    महाशिवरात्रि के दिन शिव योग में पूजा करने से दोषो से मिलेगी मुक्ति, जानें मुहूर्त

    Sun Mar 7 , 2021
    फाल्‍गुन माह (Phalgun month) में 11 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पावन त्‍यौहार ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर निशीथ काल में यानी फाल्गुन माह (Phalgun month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आधी रात को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। आज के दिन जो भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved