img-fluid

महाकुंभ के अस्पताल में गूंजी किलकारी, मेला क्षेत्र में काम करने आई महिला ने दिया बच्चे को जन्म

  • December 30, 2024

    प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच महाकुंभ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में किलकारी गूंजी. यहां रविवार को महाकुंभ से पहले पहली डिलीवरी कराई गई. सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव दुबे के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम ने मिलकर एक महिला की डिलीवरी कराई. महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुंभ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहले बच्चे का जन्म हुआ है.

    एक 20 साल की सोनम नाम की महिला ने हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का वजन 2.4 किलो है. सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने यह सफल ऑपरेशन किया है. उन्होंने बताया कि जच्चा (जन्म देने वाली मां) और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल से एम्बुलेंस के जरिए स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. महिला मंझनपुर की रहने वाली है, जो अपने पति के साथ प्रयागराज आई है.


    महाकुंभ मेला क्षेत्र के परेड में स्थापित अस्थाई अस्पताल में पहली बार डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है. यहां लेबर रूम भी बनाया गया है. इसके अलावा महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की जरूरतों के लिए हर संभव इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा. क्योंकि यहां पर कई फ्री फूड कैंप भी लगाए जा रहे हैं. ये कैंप संस्थाएं लगा रही हैं

    महाकुंभ का आयोजन जनवरी में 13 तारीख से होने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. ऐसे में महाकुंभ को लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही हैं. कई हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर तैनात कर दिया गया है. यही नहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 600 बसों को लगाए जाने की तैयारी है.

    Share:

    Astrology : वर्ष 2025 में मंगल करेंगे 7 बार गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ सकती है परेशानी

    Mon Dec 30 , 2024
    उज्‍जैन। ज्‍योतिष (Astrology) में मंगल ग्रह (Mars Planet) को ग्रहों का स्वामी कहा जाता है। वे सृजन में साहस, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक हैं। ये हर 45 दिन में अपना नक्षत्र (Constellation) बदलते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल ग्रह हर 45 दिन में राशि बदलते हैं यानी गोचर करते हैं। ऐसे में साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved