• img-fluid

    शाह को सुनने उमड़ेगी एक लाख दलित-आदिवासियों की भीड़

  • April 16, 2022

    • 22 अप्रैल को भोपाल के जंबूरी मैदार में तेंदूपत्ता संग्राहकों को करेंगे संबोधित

    भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को मप्र के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां राजधानी के जंबूरी मैदान पर आयोजित होने जा रहे तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहक मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों में सबसे ज्यादा संख्या दलित और आदिवासियों की है। शाह का यह दौरा अगले चुनाव की जमावट के रूप में देखा जा रहा है। केंद्र्रीय गृह मंत्री शाह भोपाल में करीब 3 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे जंबूरी मैदान पर ही मप्र भाजपा के चुनिंदा नेताओं से चर्चा करेंगे। हालांकि अधिकृत तौर पर वे वनोपज समिति तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। शाह के हेलीकॉप्टर के लिए जंबूरी पर पांच हेलिपैड बनाए हैं। शाह का हेलिकॉप्टर किसी भी हेलिपैड पर उतर सकता है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भी शामिल होंगे।


    प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेताओं के लगेंगे कटआउट
    गृह मंत्री शाह के आने से पहले यहां पर तैयारियां दस दिन पहले से शुरू हो गई हैं। यहां पर पंडाल तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अन्य दिग्गज नेताओं के कटआउट बना जा रहे हैं। यहां पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्?क्रीन लगाई जा रही हैं, जिससे सबसे आखिरी में बैठे लोग भी आसानी से शाह को देख व सुन सकेंगे।

    गर्मी के चलते रखे जाएंगे कूलर, रहेगा ठंडा पानी
    भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे पंडाल में ठंडी हवा एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। यहां पर कूलर-पंखे लगाए जाएंगे। साथ ही पानी की उत्तम व्यवस्था रहेगी। जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को गर्मी में परेशानी न हो। मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भी मौजूद रहेगी।

    भीड़ के लिए बने डोम
    जंबूरी मैदान में बड़े-बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं। भव्य कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है, विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। वहीं सामने पंडाल बन रहा है, जिसमें करीब दो सौ मजदूर काम कर रहे हैं। कलेक्टर ने सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखने की कमान अपने हाथ में ली है। यहां पर शाह के हैलिकाप्टर को उतरने के लिए पांच हेलीपेड तैयार किए गए हैं। उनमें से किसी एक पर शाह का विमान उतरेगा। शाह के आने से पहले ही सुरक्षा टीमें यहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगी। जिससे कि आखिरी समय किसी तरह की कोई घटना न हो। ज्ञात हो कि नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी के इसी मैदान पर हुए कार्यक्रम से एक दिन पहले सीएम शिवराज के निरीक्षण दौरान मंच पर बनाई गई सीढिय़ों से भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी गिर गए थे। उनक पैर में चोट आई थी। तब सीएम ने नाराजगी व्यक्त की थी।

    आला अधिकारी तैयारियों में जुटे
    कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करें और पीडब्ल्यूडी बैरिकेडिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। गर्मी के मौसम को देखते हुए जगह-जगह पानी के पाउच कार्यक्रम स्थल पर रखें जाएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अपनी एक दर्जन से अधिक टीमें कार्यक्रम स्थल उसके आसपास लगाएं। जिससे आपात स्थिति से निपटने के लिए सुविधा हो। वहीं नगर निगम साफ-सफाई, टायलेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक रूट प्लान तैयार करने के लिए पुलिस विभाग व्यवस्थाएं संभालेगा।

     

    Share:

    भड़काऊ पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं

    Sat Apr 16 , 2022
    1 साल के लिए सोशल मीडिया पर होंगे बैन! पुलिस ने जारी किया आदेश, साइबर सेल की रहेगी पैनी नजर भोपाल। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना अब महंगा पड़ सकता है। खरगोन हिंसा के बाद राजधानी भोपाल की पुलिस सख्त हो गई है। भड़काऊ पोस्ट करने पर यूजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved