img-fluid

मोदी को शहडोल में सुनने उमड़ेगी 2 लाख लोगों की भीड़!

June 24, 2023

  • सुरक्षा में 3500 से अधिक जवान और 50 से ज्यादा आईपीएस अफसर रहेंगे तैनात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल दौरे पर आ रहे हैं। भोपाल के बाद पीएम शहडोल आएंगे, जहां वे वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। लालपुर मैदान में प्रधानमंत्री को सुनने लाखों की संख्या में भीड़ आने की उम्मीद है। पीएम की सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे हैं। लालपुर मैदान में एमपी पुलिस के साढ़े 3 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी शहडोल पहुंचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे लालपुर मैदान पर पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य सरकार के पकरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।



प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनके जिम्मे सभा में पहुंचने वाली भीड़ के अलावा प्रधानमंत्री की गतिविधि से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्थाओं पर नजर रखने की होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र से भी कई आईपीएस अधिकारी शहडोल पहुचेंगे। सुरक्षा का सबसे प्रमुख जिम्मा एसपीजी के जवानों के पास होगी। साथ ही आईबी के अधिकारी शहडोल और सभा कार्यक्रम स्थल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम के आने से जाने तक उनके हर एक पल की गतिविधि में शामिल होने वाले लोग, व्यवस्था, स्थल, सामान आदि का परीक्षण किया जा रहा है।
शासन-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लालपुर मैदान पर पीएम के कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सभा स्थल पर इसी संख्या को अनुमानित मानकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि पुलिस विभाग ने भी की है। पीएम के शहडोल आगमन पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभा और कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार की संदिग्ध पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है।

Share:

प्रदेश की 13 जेलों में सुधारे जाएंगे बंदी, छुड़ाई जाएगी नशे की लत

Sat Jun 24 , 2023
ऐसे बंदी जो नशे के बिना नहीं रह सकते उन्हें नशामुक्ति केंद्र में रखा जाएगा भोपाल। जेल के अंदर बंदियों में नशे की लत छुड़ाने का इंतजाम हो रहा है। प्रदेश में 11 सेंट्रल और दो सर्किल (शिवपुरी और रतलाम) जेल में नशामुक्ति केन्द्र तैयार हो रहे हैं। दरअसल अपराध विशेषज्ञ मानते हैं ज्यादातर अपराध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved