उज्जैन। टॉवर चौक स्थित चौपाटी के बाद अब पुराने शहर में चरक भवन के पास लग रही चाट की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके कारण शाम से रात तक इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनने लगी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस तिराहा से लेकर क्षीरसागर उद्यान की ओर जाने वाले मार्ग पर पिछले कुछ सालों से शाम के समय चाट सहित अन्य खाने पीने की दुकानें लगाई जा रही है। इन दुकानों पर अब शाम से लेकर रात तक लोग चाट खाने पहुँच रहे हैं और देर तक यहाँ चहल-पहल रहती है। शाम के समय भीड़ बढऩे के कारण इस सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।
चरक अस्पताल की बाउंड्री तथा पुराने सीएमएचओ कार्यालय भवन परिसर की बाउंड्री के दोनों ओर यह दुकानें लग रही हैं। भीड़ बढऩे के बाद यहाँ चौड़ी सड़क भी संकरी नजर आती है और आवागमन के कारण जाम जैसी स्थिति बनती है। इन समस्याओं के बावजूद नगर निगम और यातायात विभाग का अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ साल पहले नगर निगम ने यहाँ कार्रवाई की थी जिसका विरोध हुआ था। यहाँ पर कई बार अधिक भीड़ हो जाती है तथा ट्राफिक जाम होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved