वेटिकन सिटी। वेटिकन (Vetican) के धोखाधड़ी और जबरन वसूली मामले (fraud and extortion cases) में बचाव पक्ष के वकीलों ने बुधवार को अभियोजकों पर सबूतों को दबाकर अदालत के एक आदेश की अवहेलना का आरोप (accused of disobeying a court order) लगाया. इन साक्ष्यों में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से कथित पूछताछ शामिल है. लंदन(London) में एक संपत्ति में निवेश(Investing in property) में पोप की खुद की भूमिका (the role of the pope) से संबंधित मामला एक बार फिर अदालत में सुनवाई के लिए आया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved