img-fluid

कार्यक्रम से लौट रहे दंपति फोनिक्स मॉल के पास हादसे का शिकार, दोनों की मौत

  • April 23, 2025

    इंदौर। देर रात को बायपास (Bypass) पर भीषण सडक़ हादसे (road accidents) में एक कांट्रेक्टर (Contractor) और उनकी पत्नी (Wife) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक में पीछे से जा घुसी।


    कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे के आसपास बायपास स्थित फोनिक्स मॉल के सामने एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर सामने आने के चलते ट्रक वाले ने ब्रेक लगाया और कार सवार उसमें जा घुसे। कार में नगर निगम के सिविल कांट्रेक्टर अंकित पिता किशनलाल अग्रवाल और उनकी पत्नि परिनिधि सवार थीं। घटना के बाद गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार सवारों की गाड़ी के नंबर तथा मोबाइल नंबर के आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। कार सवारों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया। बताया जा रहा है कि अंकित के परिवार में एक बेटा और माता-पिता तथा छोटा भाई हैं। यह बात सामने आ रही है कि जहां हादसा हुआ वहां रोड निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते कुछ जगह रास्ते को बंद किया गया है। संभवत: इसी के चक्कर में अंकित की कार के सामने अचानक ट्रक नहीं दिखा और हादसा हो गया। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की बात भी कह रही है।

    Share:

    बिलावली तालाब की पाल पर शरारती तत्व लगा रहे आग...

    Wed Apr 23 , 2025
    इंदौर। बिलावली तालाब (Bilawali pond) की पाल पर लगे पौधों (Plants) में कल अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिसमें कई पेड़ों को नुकसान हुआ और घास जल गई। यहां रोज आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स (Morning Walkers) ने इसका वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social media) पर डाला है। वहीं नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved