• img-fluid

    Pune के रहने वाले एक जोड़े ने की ब्लॉकचैन पर शादी, भारत में यह पहला मामला

  • February 06, 2022

    पुणे । कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) के चलते छोटे स्तर पर शादियां (marriages) तो होते देखी गई हैं लेकिन अब एक जोड़े ने बिल्कुल नए तरीके से शादी का आयोजन किया है. पूणे के रहने वाले अनिल और श्रुति नायम (Anil and Shruti Nayam) नाम के जोड़े ने ब्लॉकचैन (blockchain) पर शादी की है. जानकारी के मुताबिक ये भारत का पहला जोड़ा है जिसने ऐसे अपनी शादी को संपन्न किया है.


    दरअसल, साल 2021 नवंबर में अनिल और श्रुति ने महामारी के चलते ऑनलाइन शादी का आयोजन किया जिसे डिजिटल पंडित ने संपन्न कराया. अनिल ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि दोनों ने अपनी शादी को ब्लॉकचैन ऑफिशियल किया है. इसे Ethereum स्मार्ट कॉन्टैक्ट के साथ किया गया है. बताया गया कि NFT बनाने के लिए श्रुति की अंगूठी का इस्तेमाल किया है. शादी के जोड़ों को इमेज में एम्बेड किया गया.

    गूगल मीट पर देखा परिवार ने समारोह देखा
    बताया जा रहा है कि इस कपल ने इस समारोह के लिए क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को सेटअप किया था. अनिल ने बताया कि उनके डिजिटल पंडित अनूप पाकी ने ओपनसी पर एनएफटी कर मुझे ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद दोनों लैपटॉप लेकर बैठे और उनके परिवार और रिश्तेदारों ने इस समारोह को गूगल मीट पर देखा.

    एनएफटी को पत्नी के डिजिटल वॉलेट में किया ट्रांसफर
    अनिल ने बताया कि उन्होंने ट्रांजैक्शन को केवल 15 मिनट के समारोह में पूरा किया. अनिल ने कहा कि उन्होंने अपने सारे वादों को पढ़ा और पंडित का आर्शीवाद लेते हुए एनएफटी को अपनी पत्नी के डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया. वहीं, इस कपल के ट्रांजैक्शन के पूरे होते ही पंडित ने इन्हें पति-पत्नी घोषित कर दिया. अनिल ने कहा कि, “हां हम इस तरह शादी करने वाले भारत में पहले हैं लेकिन आखिर नहीं होंगे. क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचैन हमारे ट्रांजैक्शन को बेहतर पैटर्न में बदला रहा है.”

    Share:

    न्यूयॉर्क में महात्‍मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, भारतीय समुदाय में भारी आक्रोश

    Sun Feb 6 , 2022
    न्‍यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के समीप यूनियन स्क्वायर (Union Square near Manhattan, New York) में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ (Statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi vandalized) की गई है. ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब कुछ अज्ञात लोगों ने कांस्य की गांधी प्रतिमा(Bronze Gandhi […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved