• img-fluid

    सागर हाइवे पर लूटा गया 12 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन से भरा कंटेनर मिला

  • August 27, 2022

    सागर। मध्‍यप्रदेश के सागर (sagar) जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र (Gourjhamar police station area) में सागर-नरसिंहपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग (Highway) पर रानगिर तिगड्‌डा के पास डीएचएल लॉजिस्टिक कंपनी (DHL Logistics Company) का एक कंटेनर में भरे 12 करोड़ रुपए कीमत के लूटे गए मोबाइल के ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

    पुलिस के मुताबिक डीएचएल लॉजिस्टिक कंपनी का एक कंटेनर चेन्नई से गुड़गांव जा रहा था। उस कंटेनर में 12 करोड़ की कीमत के स्मार्टफोन थे। पूरे कंटेनर में 664 डिब्बों में एम आई कंपनी के स्मार्टफोन रखे हुए थे। ड्राइवर जैसे ही कंटेनर ले कर सागर के रानगिर तिगड्डा पहुंचा वैसे ही लुटेरों ने उसपर हमला कर दिया। रानगिर तिगड्डा गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर पड़ता है।



    लुटेरों ने कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बना लिया। लुटेरे अपने साथ एक दूसरी ट्रक ले कर गए थे। उन्होंने डीएचएल के कंटेनर से 12 करोड़ रुपए की कीमत का मोबाइल फोन निकाल कर अपने ट्रक में भर लिया। लूटपाट करने के बाद आरोपी फरार हो गए।

    कंटेनर के ड्राइवर मिथुन ने इस लूटपाट की जानकारी तुरंत डीएचएल कंपनी को दी। सागर पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी कंपनी से मिली वो वैसे ही ट्रक की खोज में निकल पड़े। साइबर टीम को भी एक्टिव किया गया। पूरे राज्य के थानों को अलर्ट कर दिया गया। जांच के दौरान ही इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में 12 करोड़ स्मार्टफोन से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे वहां से भाग गए।
    पुलिस ट्रक की जांच कर रही है। साथ ही साइबर पुलिस भागे हुए लुटेरों के लोकेशन को ट्रेस कर रही है। एसपी तरुण नायक ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

    Share:

    जुकरबर्ग का कुबूलनामा, फेसबुक ने एक हफ्ते तक सेंसर की हंटर बाइडन के लैपटॉप की खबर

    Sat Aug 27 , 2022
    न्यूयॉर्क। मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया है कि वह फेसबुक ने एल्गोरिथम से अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के लैपटॉप की खबर को एक हफ्ते के लिए सेंसर कर चुका है। जुकरबर्ग ने इसे ‘द जो रोगन एक्सपीरियंस’ पॉडकास्ट पर कुबूल कर कहा, उन्होंने चुनाव में गलत सूचना को प्रतिबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved