डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) में ड्रग्स (Drugs) माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) ने 3 करोड़ की कोकीन (Cocaine) और सिंथेटिक ड्रग्स पकड़ी है। इस सिलसिले में 2 विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस कमिश्नर दयानांद ने बताया, “CCB पुलिस ने NDMC, कोकीन, एक्स्टेसी टेबलेट ड्रग्स को बेचने वाले 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। 1 किलो 520 ग्राम MDMA क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन, 12 MDMA एक्स्टेसी टेबलेट मिली हैं। इनके पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। सोमदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन लिमिट में ये मामला हुआ है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से ड्रग पैडलिंग कर रहे हैं। पांच साल पहले ये दोनों नेपाल के रास्ते से भारत आये थे जिसके बाद मुम्बई और दिल्ली में ड्रग्स बेचने का काम करते थे। इसी काम के सिलसिले में ये दोनों बेंगलुरु आये थे लेकिन CCB को समय रहते सूचना मिल गई और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved