इंदौर (Indore)। कुछ दिनों पहले नगर निगम की टीम ने नंदानगर सांई मंदिर के आसपास से कब्जे हटाए थे और अब वहां कम्युनिटी हॉल बनाने की तैयारी है, ताकि क्षेत्र के लोग छोटे-बड़े आयोजन वहां कर सकें। इसके अलावा प्रीमियम पार्क क्षेत्र में सडक़ों को संवारा जाएगा। वर्षों पूर्व नगर निगम द्वारा शहर में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर कम्युनिटी हॉल बनाए जाते थे, ताकि मध्यमवर्गीय और गरीब लोग शादी-ब्याह से लेकर छोटे-बड़े आयोजन वहीं कर सकें। धीरे-धीरे कई कम्युनिटी हॉल बंद हो गए और कई पर कब्जे हो गए।
अब निगम नए कम्युनिटी हॉलों के लिए जगह ढूंढ रहा है और जिन स्थानों पर जमीनें मिल रही हैं, वहां के प्रस्ताव तैयार कर टेंडर जारी किए जा रहे हैं। अब नंदानगर सांई मंदिर के समीप खाली पड़ी जमीन पर कम्युनिटी हॉल बनाए जाने की तैयारी है। करीब पौने दो करोड़ की लागत से वीर सावरकर कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा और इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 19 में करोलबाग से प्रीमियम पार्क को जोडऩे वाली सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण करने के साथ-साथ वहां सौंदर्यीकरण के कार्य और जिंसी वर्कशाप में नए शेड का निर्माण और रामानंद नगर की सडक़ चौड़ीकरण के प्रस्तावों के टेंडर भी जारी हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved