img-fluid

इंदौर जैसा शहर, गांव जैसी बेबसी, जुगाड़ की नाव पर बैठकर नदी पार करती हैं छात्राएं, अब बेशर्म के फूलों के साथ करेंगी आंदोलन

November 10, 2021

इंदौर। आजादी के सालों बाद भी इंदौर-देवास (Indore-Dewas) जैसे शहर की सीमा पर बसे गांव हिरली (Hirli) के लोग अभी भी पुल के लिए तरस रहे हैं। हिरली और आसपास के गांवों से लोगों को जुगाड़ की नाव से नदी (River) पार कर इंदौर की सीमा पर बसे अंतिम गांव सिमरोड़ आना पड़ता है और फिर वहां से ये लोग सांवेर (Sanwer) आकर इंदौर या अपने गंतव्य को जाते हैं। कई बार लोगों से राजनीतिक दलों के नेताओं ने वादे किए, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। इसको लेकर यहां की छात्राएं 12 नवम्बर को बेशर्म के फूलों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, ताकि इंदौर जैसे शहर में रहकर गांव जैसी बेबसी से मुक्ति मिल सके।


हिरली हाटपीपलिया विधानसभा (Hirli Hatpipaliya Assembly) का गांव है और सिमरोड़ सांवेर विधानसभा (Simrod Sanwer Assembly) में आता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां क्षिप्रा नदी है, जिसका पाट काफी लंबा है। लोग इस पार से उस पार जाने के लिए खाली प्लास्टिक की टंकी और उस पर पटिया बांधकर जुगाड़ की नाव से नदी पार करते हैं। सांवेर (Sanwer) में पढऩे वाली छात्राएं भी इसी जुगाड़ की नाव से सांवेर (Sanwer) तक आती हैं। ऐसे में किसी दिन कोई घटना घट गई तो इसका जवाबदार कौन होगा। क्षेत्र में रहने वाले और आंदोलन का नेतृत्व करने वाली महक पठान और कांग्रेस नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि हिरली के साथ-साथ अन्य 50 गांव हैं, जो इस रास्ते से सांवेर (Sanwer) या फिर इंदौर आते हैं। यहां से सांवेर मात्र 8 किलोमीटर है, जबकि देवास (Dewas) जाने के लिए 28 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है।


कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष हमने यह समस्या रखी और एक बार तो इस पुल को बनाने की कार्रवाई भी शुरू हुई, लेकिन बाद में मामला ठंडा हो गया। चूंकि अब दो साल से बंद पड़े स्कूल चालू हो गए हैं तो छात्राओं को फिर परेशानी आने लगी है। छात्राओं ने मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) तथा हाटपीपलिया विधायक मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि दोनों ने चुनाव जितने के लिए यहां पुल बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई और न ही देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी (Dewas MP Mahendra Singh Solanki) और इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani ) ने। इसको लेकर 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे सभी छात्राएं और क्षेत्र के लोग हाथ में बेशर्म के फूल लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं।

Share:

शहर और ग्रामीण क्षेत्र से भाई-बहन सहित आधा दर्जन नाबालिग लापता

Wed Nov 10 , 2021
नहीं थम रहे अपहरण के मामले इन्दौर। एक बार फिर शहर और ग्रामीण थाना (city and rural police station) क्षेत्रों में अपहरण (kidnapping) के मामले बड़ी तादद में देखने को मिल रहे है। कल अलग-अलग थानों पर दर्ज हुए अपहरण के मामलों में भाई-बहन (siblings) सहित करीब आधा दर्जन नाबालिग लापता हुए है। पुलिस (police) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved