• img-fluid

    ‘सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है’, उदयनिधि के बचाव में बोले कमल हासन

  • September 23, 2023

    चेन्नई। बीते दिनों तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। अब मशहूर अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने उदयनिधि का बचाव किया है और कहा है कि सनातन विवाद में एक बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है। कमल हासन ने ये भी कहा कि हम लोगों को सनातन के बारे में पेरियार से पता चला।

    एक कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने कहा कि ‘एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उसे सनातन के बारे में सिर्फ बोल दिया। उसके पूर्वजों ने भी सनातन पर बोला है। पेरियार ने ही हमें सनातन के बारे में बताया था।’ कमल हासन ने कहा कि पेरियार एक समय मंदिर में पूजा किया करते थे और अपने माथे पर तिलक भी लगाते थे।

    कमल हासन ने कहा कि ‘पेरियर, एक समय वाराणसी के एक मंदिर में रहते थे और वहां पूजा-पाठ किया करते थे और अपने माथे पर तिलक लगाते थे। अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके अंदर कितना गुस्सा था कि उन्होंने ये सब त्याग करके लोगों की सेवा के लिए काम किया। उन्हें अहसास हुआ कि लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। अपने जीवन के अंतिम समय में भी वह समाज के लिए जिए।’ उन्होंने कहा कि ना तो डीएमके ना ही कोई अन्य राजनीतिक पार्टी यह दावा कर सकती है कि पेरियार उनके हैं बल्कि पूरा तमिलनाडु, पेरियार को अपना मानता है।


    उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हुआ था हंगामा
    बता दें कि बीती 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में बोलते हुए तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया आदि बताया था। स्टालिन ने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें खत्म करना पड़ता है। हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते बल्कि उन्हें खत्म करना पड़ता है, इसी तरह सनातन को खत्म करने की जरूरत है। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर खूब हंगामा हुआ था। भाजपा ने इसे लेकर स्टालिन पर तीखा हमला बोला था।

    Share:

    भारत-कनाडा विवाद : पाकिस्तान के सहारे कनाडा में पनप रहा आतंकवाद!

    Sat Sep 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)! भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच चल रहा राजनयिक घमासान लगातार गहराता जा रहा है। यहां तक कि भारत-कनाडा के विवाद में कई देश भी कूद गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistani terrorists) पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। भारत विरोधी खालिस्तान का एजेंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved