• img-fluid

    दो टके का अपराधी… 24 घंटे में नेटवर्क खत्म, लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की धमकी

  • October 14, 2024

    डेस्क: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश भर में आक्रोश है. अब बिहार में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में बैठा एक दो टके का बदमाश कभी मूसेवाला को मार रहा है तो कभी करणी सेना प्रमुख की हत्या कर दे रहा है और अब बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया. उन्होंने कहा कि कानून उन्हें अनुमति दे तो वह महज 24 घंटे में इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं.


    अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद पप्पू यादव ने देश की पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश है या …, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों का मार रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह कानून के आगे विवश हैं, अन्यथा इस बदमाश के पूरे आपराधिक नेटवर्क को वह महज 24 घंटे में ही ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गजब स्थिति है कि एक बदमाश जेल में बैठकर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और देश भर की पुलिस केवल लकीर पीट रही है.

    उधर, पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान यहां नकोदर के शकर गांव में रहने वाले मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की है. दो साल पहले जालंधर पुलिस ने हत्या के एक मामले में इस बदमाश को अरेस्ट कर जेल भेजा था. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इसमें दो शूटर कैथल हरियाणा के रहने वाले गुरमेल सिंह और एक यूपी में बहराइच का रहने वाला कबाड़ी धर्मराज शामिल है. जबकि तीसरा शूटर शिवकुमार अभी फरार है.

    Share:

    शाजापुर में दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे और गोलियां, 5 लोग घायल; गांव में भारी तनाव

    Mon Oct 14 , 2024
    शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले में रविवार को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में 5 लोग घायल हो गए। यह झड़प जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनेरा थानाक्षेत्र (Sunera police station area) के पनवाड़ी गांव में हुई, इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडों के इस्तेमाल के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved