अमेरिका में अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद शिकागो में एक अश्वेत महिला के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित युवती ने शिकागो पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि शॉपिंग मॉल एनकाउंटर के दौरान युवती के बाल खींचकर पुलिस ने कार से बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने बताया कि मॉल में लूटपाट की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे थे।
इस बीच मिया अपने परिवार के साथ वही मौजूद थी। लेकिन मॉल बंद होने का पता चलते ही जैसे अपनी कार में जाने के लिए बैठी, तभी पुलिस ने उन्हें कार से खींचकर बाहर निकाला। मिया का कहना है कि वे अपने मित्रों व परिजनों के साथ वहां जन्मदिन की खरीदारी के लिए गई थीं, उन्हें यह पता नहीं था कि मॉल बंद है। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज मुकदमे के अनुसार, एक पुलिस अफसर ने उन्हें कार से खींचते हुए बाहर निकाला और जमीन पर घसीटा। इस घटना के दौरान उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं, पुलिस ने कहा है कि उसने संदेह के चलते कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved