img-fluid

लाखों रुपए के भरे टमाटर की गाड़ी रास्‍ते से ही हो रही गायब

July 23, 2023

बेंगलुरु (Bangalore)। इस समय हर कोई टमाटर  (Tomatoes) की महंगाई से परेशान है। देश भर में राजनीतिक दल टमाटर  (Tomatoes) के मुद्दे पर लाल पीले हो रहे हैं। टमाटर (Tomatoes) की कीमतें इस कदर बढ़ी हैं कि अब इसकी चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने टमाटर से भरी गाड़ी चुरा ली। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने इस चालाकी से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया कि किसान और गाड़ी के ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

घटना बेंगलुरु के एपीएमसी यार्ड पुलिस थाना क्षेत्र की है। चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर से एक किसान शनिवार मध्य रात्रि के करीब लाखों रुपए के टमाटर बोलेरो गाड़ी में भरकर कोलार मार्केट ले जा रहा था। मार्केट जाते हुए बोलेरो गाड़ी रोड पर एक अन्य कार से टकरा गई। इस टक्कर में कार का शीशा टूट गया। इस पर कार सवार व्यक्ति और बोलेरो में बैठे ड्राइवर और किसान का झगड़ा हो गया। कार चालक दोनों से नुकसान के बदले 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था।



पुलिस का कहना है कि कार चालक जबरन बोलेरो के ड्राइवर और किसान को बुदीगेरे नामक जगह ले गया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद जब दोनों वापस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वहां टमाटर से लदी बोलेरो गाड़ी गायब मिली। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि गाड़ी में 210 कैरेट टमाटर भरे हुए थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए थी।

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 (चोरी) और 390 (डकैती) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

टोल प्लाजा पर राज ठाकरे के बेटे का काफिला रोका तो भड़के MNS कार्यकर्ता, की जबरदस्त तोड़फोड़

Sun Jul 23 , 2023
मुंबई: महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर सिन्नर टोल नाके में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है. बताया जा रहा है कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena-MNS) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सिन्नर टोल नाके पर तोड़फोड़ की है. राज ठाकरे के बेटे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे को आधे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved