इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महाकाल दर्शन करने जा रहे कार सवार को अंतिम चौराहे पर गोली मारी

इन्दौर। आज सुबह महाकाल दर्शन करने के लिए इंदौर से गुजर रहे महाराष्ट्र के दो कार सवार युवकों में से एक को अंतिम चौराहे के पास किसी ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में रगड़ खाते हुए निकल गई। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस की टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है। एडीसीपी झोन वन अलोक शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला गणेश और उसका एक साथी कार लेकर महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। दोनों युवकों ने मल्हारगंज क्षेत्र स्थित अंतिम चौराहे पर कार रोकी और नास्ता करने लगे।

दोनों कार में ही बैठे थे कि किसी ने गणेश को गोली मार दी। गोली गणेश के पैर में रगड़ खाते हुए निकली, जिससे वह जख्मी हुआ है। गणेश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसे जानबूझकर गोली मारी है। गणेश का यह भी कहना है कि उसके पीछेे-पीछे महाराष्ट्र से एक और कार आई थी, जो मुंबई पासिंग थी। उसमें सवार लोगों ने गोली मारी और भाग गए। गणेश ने यह भी बताया कि उसका हमलावरों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन यह नही पता था कि विवाद में इस तरह से गोली मार देंगे। गणेश के बयान के बाद पुलिस दूसरी कार में आए दोनों हमलावरों की तलाश में लगी है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है, ताकि गोली मारने वाले भाग नहीं सके।


एफएसएल टीम भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंची है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि हमलावरों के चेहरे दिख सके। अंतिम चौराहे पर जो दुकानें हैं, सुबह होने के कारण वो बंद थीं, जिसके चलते आसपास के लोग भी नहीं बता पा रहे हैं कि हमलावर कौन थे और उनका हुलिया कैसा था।

Share:

Next Post

इंदौर में पांच सिकलीगर के यहां छापा

Thu Jun 27 , 2024
दिल्ली से छह आए थे, चार इंदौर में तो दो सेंधवा में धराए, साथियों से चार पिस्टल मिलीं इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कल दिल्ली के चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर पांच देसी पिस्टल जब्त की थीं। आरोपियों ने बताया कि वे छह लोग दिल्ली से पिस्टल खरीदने आए थे। दो को सेंधवा पुलिस ने […]