इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से 5 साल तक के 5 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू

  • तीन दिवसीय पोलियो सुरक्षा चक्र निर्माण के अंतर्गत

इन्दौर। आज इन्दौर सहित पूरे प्रदेश में नवजात शिशुओं से लेकर 5 साल तक के 5 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। शहर में आज सुबह पोलियो सुरक्षा चक्र का यह अभियान हुकुमचंद पॉली क्लिनिक से मधुबन नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ की रैली निकाल कर किया गया। रैली को एमजीएम मेडिकल कालेज डीन संजय दीक्षित और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

आज से 25 जून तक यानी 3 तीन दिन तक अभियान जारी रहेगा। इस प्रदेश व्यापी तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज पहले दिन 3600 पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इसके लिए 8000 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में स्वास्थ्य और टीकाकरण विभाग के कर्मचारी-अधिकारी और आशा कार्यकर्ताओं सहित एएनएम हेल्थ वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारी शामिल है।

कल से 2 दिन तक घर-घर जाकर पिलाएंगे
टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे पहले दिन, आज शाम तक शहर सहित जिले में पोलियो बूथों पर दवा नहीं ले पाएंगे, उनके लिए अगले 2 दिन यानी कल सोमवार से मंगलवार तक इंदौर जिले में घर-घर जाकर बच्चों को तलाश कर पोलियो की दवा पिलाने का अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अनुबंधित कर्मचारियों की टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कंस्ट्रक्शन साइट यानी निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की बस्तियों के अलावा घुमन्तु जनजाति वाले श्रमिक डेरों पर पहुंचकर पोलियो दवा पिलाएगी। दूरदराज इलाकों में बिना खुराक वाले बच्चों तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने चलित मोबाइल वैन टीम की व्यवस्था भी की है, जिसे आज सुबह रैली के साथ रवाना किया गया है।

पोलियो मुक्त होने के बाद भी हमारी मजबूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत को साल 2014 में ही पोलियो मुक्त कर चुका है, मगर हमारे पड़ोस में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लेकर अफ्रीकन देश के मोजाम्बिक एवं मलावी में भी पोलियो बीमारी से पीडि़त मरीजों का मिलना जारी है। इसलिए ऐहतियात यानी सावधानी बरतने के लिए हमारे यहां पोलियो मुक्त अभियान मजबूरी में चलाया जाता है।

पोलियो दवा के 1 करोड़ 45 लाख डोज
इस साल इन्दौर सहित पूरे प्रदेश के 55 जिलों में पोलियो सुरक्षा चक्र निर्माण अभियान तीन दिन तक चलाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने जन्मजात नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए पोलियो दवा के 1 करोड़ 45 लाख डोज तैयार किए हैं। इन्दौर में जहां 3600 बूथ हैं तो वहीं इन्हें मिलाकर प्रदेश के सभी जिलों में 27 हजार 371 बूथ और 27 हजार 271 टीम तैयार की गई हैं। इसके अलावा 455 मोबाइल टीम भी तैनात की गई हैं।

Share:

Next Post

8 सडक़ें होंगी अतिक्रमण मुक्त

Sun Jun 23 , 2024
पहले जागरूकता अभियान… नहीं माने तो कार्रवाई सूची ट्रैफिक विभाग ने प्रशासन को सौंपी… 4 दिन बाद कार्रवाई, 7 दिन बाद दुकानें सील इन्दौर। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए व्यस्ततम मार्गों और रास्तों की सूची बना ली गई है। ट्रैफिक विभाग ने […]