• img-fluid

    आलोट से उज्जैन आ रही यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दुर्घटना हुई

    March 26, 2023

    • खिलचीपुर के समीप हादसे में 7 यात्री घायल हुए-मक्का से भरा ट्रक बडऩगर रोड पर जा रहा था

    उज्जैन। आज सुबह आलोट से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी बस को आगर रोड पर खिलचीपुर के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं बस में सवार 7 लोग घायल हो गए। हादसा होने के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और मौके पर चिमनगंज मंडी पुलिस पहुँची तथा घायलों को अस्पताल लाया गया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह 8 बजे आगर रोड पर ग्राम खिलचीपुर के समीप हुई। आलोट से यात्रियों को लेकर रवाना हुई गुर एंड कंपनी की बस सुबह जब खिलचीपुर की ओर से गुजर रही थी, उसी दौरान सामने से आ रहे मक्का से भरे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।


    दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 7 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना होते ही ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद पकड़ लिया। चालक का नाम ज्ञानसिंह केवट निवासी अशोक नगर है। उसने बताया कि वह बडऩगर रोड पर मक्का खाली करने जा रहा था। बस चालक आरिफ हुसैन निवासी महिदपुर रोड ने बताया कि ट्रक तेज गति से आया और टकरा गया। पुलिस ने ट्रक चालक ज्ञानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में घायलों के नाम साजिदा बी निवासी महिदपुर रोड, खुशबू प्रजापत निवासी महिदपुर, नागू पिता बनेसिंह निवासी उज्जैन, सरिता शर्मा निवासी बड़ौद, मांगूसिंह पिता कालूजी निवासी राघवी, रतनलाल निवासी महिदपुर और रानी पति मुकेश जोशी निवासी महिदपुर हैं। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार दिया गया।

    Share:

    दो दिवसीय उज्जैन साहित्य महोत्सव शुरू

    Sun Mar 26 , 2023
    कार्यक्रम में सांसद ने कहा देश की नई पहचान बनेगा उज्जैन साहित्य महोत्सव उज्जैन। कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा अक्षर वार्ता अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका, विक्रम विश्वविद्यालय, महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय उज्जैन साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कल कालिदास अकादमी में हुआ। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved