मुरादाबाद (Moradabad) । मुरादाबाद (Moradabad) में एक मुस्लिम युवती बुर्का पहने (muslim girl wearing burqa) एक हिंदू लड़के के साथ शॉपिंग करता देख मुस्लिम युवक (Muslim youth watching shopping) भड़क गए। इन युवकों ने युवती से बदसलूकी की। उसके साथ वाले हिंदू युवक को मारपीट (Hindu youth assaulted) कर उसके कपड़े फाड़ दिए। ये घटना मुरादाबाद के भोजपुर में 21 मई को हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित युवती रविवार दोपहर भोजपुर बाजार में कपड़े खरीदकर पैदल-पैदल निकल रही थी। इसी दौरान युवती के गांव का दूसरे समुदाय का युवक मिल गया। युवती का कहना है कि वह मेरे गांव के रिश्ते का भाई लगता है। वो भी साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था। उसने कहा था कि वह उसे बाइक से घर तक छोड़ देगा। उसने युवती को अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसी दौरान दुकानदारों ने युवक को पहचान लिया।
उन्होंने देखा कि युवक हिंदू है और इसके साथ बुर्का पहनी लड़की बैठी है। दुकानदार दुकानों से बाहर निकल आए और उन्होंने घेर कर बाइक रुकवा ली। इसके बाद दोनों को पीटते हुए दुकान में ले गए। युवती को बुरा भला कहा। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। युवक और युवती रहम की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपियों को कोई रहम नहीं आया।
इस मामले में भोजपुर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले जाने आलम को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी संजय पांचाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी गई है।
सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी बोलते सुने जा रहे हैं कि वो बुर्का पहनी युवती से बार-बार बोल रहे हैं कि मुस्लिम मर गए थे क्या जो तू इस हिंदू के साथ बाजार में घूम रही है। दोबारा इस लड़के के साथ दिखाई दी तो अंजाम बुरा होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved