img-fluid

प्रयागराज में अचानक डूबने लगी नाव, रेस्क्यू टीम ने बचाई 17 की जान

  • February 25, 2025

    प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) में लगा महाकुंभ (Maha Kumbh) अब समापन की ओर है और श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ भी थमने लगी है. बीते दिनों भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में कई हादसे हुए. इस बीच हाल में कुछ ऐसा हुआ जब एक बड़ा हादसा होते- होते रहा. संगम (sangam) के बीच में एक बड़ा हादसा टालकर एक डूबती हुई नाव से 17 लोगों को बचाया (saved 17 lives) गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचावकर्मियों की तेजी के चलते ये संभव हो सका.


    एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 17 यात्रियों से भरी एक नाव कंट्रोल से बाहर हो गई और गंगा नदी में डूबने लगी. ऐसे में नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी तेजी से वहां पहुंच गए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाकर निकाल लिया.

    नौ श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया जबकि आठ अन्य श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और अन्य एजेंसियों ने बचाया.

    बता दें कि कुछ दिन पहले भी संगम ने एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी.इसमें 10 लोग सवार थे. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन NDRF की टीम ने सूझबूझ का परिचय दिया और नदी में छलांग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया.

    नाव डूबने से घाट पर हड़कंप मच गया और चीख पुकार होने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वहां तैनात NDRF की टीम एक्शन मोड में आ गई और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया. बता दें कि ये सभी लोग स्नान करने के लिये किला घाट से नाव पकड़ कर संगम जा रहे थे. थोड़ी आगे जाने के बाद नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

    Share:

    सुनीता विलियम्स की धरती पर होगी रोमांचक वापसी, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर, जानें

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली । 9 महीनों से स्पेस(Space) में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री(Indian-origin astronaut) सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore)की जल्द ही धरती पर धमाकेदार और रोमांचक वापसी होने वाली है। नासा के अधिकारी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की होली के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए स्पेस स्टेशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved