• img-fluid

    ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर गिरी बर्फ की सिल्‍ली, 35 हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ हादसा

  • December 29, 2021

    लंदन। लंदन(London) से क्रिसमस(Christmas) की छुट्टियों के लिए, लगभग 200 यात्रियों को ले जा रहे एक ब्रिटिश एयरवेज का विमान(British Airways plane), दूसरे विमान से गिरी बर्फ़ की सिल्ली से टकरा (collided with a snowflake that fell from the plane) गया. टक्कर के बाद, ब्रिटिश एयरवेज के विमान (British Airways plane) की विंडस्क्रीन टूट गई(windscreen broken). टक्कर के दौरान विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई (aircraft at an altitude of 30 thousand feet) पर था.



    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन से बोइंग 777 क्रिसमस(Boeing 777 Christmas from London) को लंदन गैटविक से कोस्टा रिका के सैन जोस(San Jose to Costa Rica from London Gatwick) जा रहा था. टक्कर के बाद विमान को सैन जोस में सुरक्षित उतारा गया.
    बताया जा रहा है कि एक दूसरे विमान से बर्फ़ की एक सिल्ली गिरी, जो ब्रिटिश एयरवेज के विमान की करीब दो इंच मोटी विंडस्क्रीन से टकरा गई. विमान में ज्यादा नुकसान न होने की वजह से, इसी विमान से यात्रियों को वापस लंदन ले जाया गया.
    मिशेल नाम की एक महिला ने द इंडिपेंडेंट अखबार को बताया कि मेरे पति का परिवार एडिनबर्ग में रहता है. वे लोग 24 दिसंबर को क्रिसमस मनाते हैं. हम इसे कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए उनके पास जा रहे थे. मिशेल ने बताया कि वे अपने पति गीर ओलाफसन के साथ कोस्टा रिका में हनीमून पर गई थीं.
    उन्होंने बताया कि ब्रिटिश एयरवेज का ऐप अगले दिन फ्लाइट के टेकऑफ करने में चार घंटे की देरी थी. हमें ईमेल या किसी अन्य तरीके से कोई भी जानकारी नहीं मिली थी. उन्होंने बताया कि ऊंचाई पर दुर्घटना के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित थे, लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, करीब 50 घंटे तक हम एयरपोर्ट पर फंसे रहे. उधर, घटना के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने यात्रियों से माफी मांगी है.
    एयरवेज के एक यात्री ने बताया कि यात्रियों के धैर्य, इंजीनियर्स और क्रू मेंबर के सहयोग से यात्रियों को वापस लंदन लाया गया. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज असुविधा और देरी के लिए हर यात्री को 520 पाउंड का भुगतान करेगा.

    Share:

    Amazon की डिजिटल वॉयस असिस्टेंट 10 साल की बच्‍ची को दिया ये चैलेंज, खतरे में पड़ गई जान

    Wed Dec 29 , 2021
    नई दिल्ली। Amazon की डिजिटल वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा(Amazon’s digital voice assistant Alexa) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में उसने 10 साल की एक बच्ची को खतरनाक ‘पेनी चैलेंज’ (Penny Challenge) करने के लिए कहा. आपको बता दें कि पेनी चैलेंज (Penny Challenge) सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर साल 2020 में सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved