आगरा: आपने अक्सर सुना होगा कि पब्लिक प्लेस में पड़े लावारिस चीजों को हाथ ना लगाएं. उसमें बम हो सकता है. इस कारण लोग जब भी किसी पब्लिक प्लेस में ऐसी चीजें देखते हैं, जिसका कोई मालिक नहीं होता, तो उसे छूने की जगह वो पुलिस को ही जानकारी देते हैं. केरला एक्सप्रेस जब आगरा पहुंची तो वहां एक बोगी में जीआरपी टीम पहुंच गई. उन्हें अंदर एक लावारिस बैग होने की जानकारी मिली थी.
मंगलवार की रात टीम को सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग पड़ा है, जो अंदर बैठे किसी शख्स का नहीं है. इसके बाद टीम वहां आई और सावधानी से बैग को नीचे उतारा. काले रंग का ये पिट्ठू बैग काफी भारी था. जब पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर बैग की चेन खोली तो हैरान रह गए. बैग के अंदर कैश ही कैश भरा हुआ था. उसमें पांच सौ की कई गड्डियां थी. अंदर इतने नोट थे कि पुलिसवाले गिनते-गिनते परेशान हो गए.
जीआरपी ने जब बैग को खोला तो अंदर पांच सौ के कड़कड़ाते नोट नजर आए. सारे पैसे अच्छे से प्लास्टिक में पैक थे. हर पैक के अंदर दस गड्डियां थी, जिसमें सिर्फ पांच सौ के ही नोट थे. ऐसे कुल पांच पैक मिले. इन गड्डियों पर आईसीआईसीआई बैंक की पर्ची लगी हुई थी. साथ ही इसपर मुकेश कुमार के नाम की पर्ची चिपकी हुई थी. डेट भी 15 दिसंबर 2024 का दर्ज था. लावारिस बैग का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया है. ऐसे में जीआरपी ने बैग को अपने पास ही रख लिया. बैग के अंदर टोटल 25 लाख कैश और एक मोबाइल फोन भी मिला. अब पुलिस बैग के मालिक की तलाश में जुट गई है. जब तक वो नहीं मिल जाता, तब तक बैग पुलिस के पास ही रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved