img-fluid

बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर दिल्ली में 25 फरवरी से एक बड़ा ‘शो’ होगा

February 12, 2022


नई दिल्ली । बाबा साहब (Babasaheb) डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के जीवन (Life) पर दुनिया का सबसे बड़ा शो (World’s Biggest Show) दिल्ली (Delhi) में 25 फरवरी से शुरू होगा (Will start from February 25) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसपर बताते हुए कहा कि दुनिया भर में बाबा साहब के करोड़ों प्रसंशक व अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं।


यह शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा और 25 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा, इस भव्य नाटक के प्रतिदिन दो शो होंगे। जानेमाने कलाकार रोहित रॉय, बाबा साहब की भूमिका निभाएंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा। सरकार द्वारा एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है साथ ही वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नाटक देंखे और बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें।

दरअसल दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर भव्य संगीतमय नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले यह नाटक पांच जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था।

Share:

सीबीआई ने 22,842 करोड़ की ऋण धोखाधड़ी में एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों पर मामला दर्ज किया

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) और उसके निदेशकों (Directors) के खिलाफ बैंकों के एक संघ से 22,842 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी (Loan Fraud of Rs. 22,842 Crore) करने के आरोप में मामला दर्ज किया (Registers Case)। उनके खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved