img-fluid

श्रावण के तीसरे सोमवार पर बाणेश्वर कुंड से निकलेगी बड़ी शोभायात्रा

July 29, 2022

  • कोरोना काल के बाद पहली बड़ी यात्रा, झांकी में दिखेगा शिव परिवार, 100 से अधिक मंचों से होगा स्वागत

इंदौर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर बाणगंगा के बाणेश्वर कुंड से महादेव की शाही सवारी निकलेगी। इस सवारी में झांकियों के साथ-साथ भजन मंडलियां और भूतों की टोली रहेगी। झांकियों में शिव परिवार के दर्शन होंगे। शोभायात्रा का स्वागत रास्तेभर 100 से अधिक मंचों से किया जाएगा।

पिछले 24 साल से यह यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी शुरूआत ब्रह्मलीन रामलाल यादव द्वारा की गई थी। धार्मिक एवं पारमार्थिक एवं सार्वजनिक न्यास के बैनर तले निकलने वाली यह यात्रा इस बार सिल्वर जुबली के रूप में निकाली जा रही है। यानि इसका 25वां वर्ष है। तीसरे सोमवार को यह यात्रा सुबह ठीक 10 बजे बाणेश्वर कुंड से शुरू होगी। यात्रा में ऊंट, घोड़े, बैंड ,ढोल, अखाड़ों का प्रदर्शन, आदिवासी नृत्य, भजन मंडली, मलखम, डीजे की गाडिय़ां ,भक्तों की मंडली , भजन गायक, झांझ और डमरु की मंडलियां रहेगी।


कोरोना के कारण दो साल सये यह यात्रा नहीं निकली थी, इसलिए इसे इस बार धूमधाम से निकाला जाएगा। यात्रा में शिव की बारात भी नजर आएगी, जिसमें भूतों की टोली शामिल होगी। यात्रा संयोजक दीपू यादव ने बताया कि चांदी की बनी पालकी एवं रथों पर भगवान शिव के आकर्षक श्रृंगार के भी दर्शन होंगे। इस बार हजारों की संख्या में भक्तों दूर-दूर से इस सवारी में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लगभग 100 मंचों से भी ज्यादा सवारी का स्वागत किया जाएगा। यात्रा में पूर्व मंत्री अरुण यादव, विष्णु प्रसाद शुक्ला विधायक सचिन यादव , सज्जन सिंह वर्मा ,संजय शुक्ला, विशाल पटेल जीतू पटवारी, विनय बाकलीवाल, मूलचंद यादव, सदाशिव यादव , पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य लोग भी शामिल रहेंगे।

Share:

तोडफ़ोड़ पर प्रशासन को झटका, देना होगा तीन करोड़ हर्जाना

Fri Jul 29 , 2022
मनोरमागंज में तोडऩे गए थे सुरेश सहारा का भवन और तोड़ आए सुरेश भार्गव का इंदौर। 22 साल पहले मनोरमागंज में बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट लगाकर उड़ाने के मामले में प्रशासन को करारा झटका लगा है। जिला कोर्ट ने जमीन मालिक को सवा करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved