img-fluid

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में हो गई थी बड़ी गलती, लेकिन अनुराग कश्यप ने छुपा ली थी

  • April 24, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी (Nawazuddin Siddiqui, Pankaj Tripathi) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) समेत कई दिग्गज सितारों से सजी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ काफी पसंद की गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में निर्देशक अनुराग कश्यप की एक ऐसी गलती थी, जिसे उन्होंने बड़ी चालाकी से, एक आसान से वॉयस ओवर की मदद से छिपा लिया था। एक इवेंट में बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी इस मिस्टेक के बारे में बताया था, और साथ ही यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इसे फिल्म में इस तरह कवर किया कि लोगों का इस पर ध्यान नहीं जाता है।



    गैंग्स ऑफ वासेपुर में हुई थी यह गलती
    अनुराग कश्यप एक इवेंट के दौरान बता रहे थे कि कैसे फिल्म में वॉयस ओवर कई बार फिल्ममेकर को अपनी गलतियां छिपाने में भी मदद करता है। अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पीयूष मिश्रा के वॉयस ओवर के बारे में बात करते हुए बताया, “मैं आपको बताता हूं कि नरेशन कैसे आपकी मदद करता है। बहुत आसान है। मैं जब ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बना रहा था तब कुछ दिन की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ कि जो छोटा फैजल खान हमने दिखाया है उसका रंग नवाजुद्दीन सिद्दीकी से ज्यादा गोरा है।”

    अनुराग कश्यप ने इस तरह किया कवर
    इसके अलावा अनुराग कश्यप ने यह भी नोटिस किया कि उसकी लंबाई भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लंबाई के बराबर ही है। वहीं दानिश उससे ज्यादा लंबा है और वहां एक तरह से रोल अदला-बदली हो जा रहे हैं। अनुराग कश्यप ने बताया, “मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। तो मैंने वॉयस ओवर में इसे इस तरह कर दिया कि, ‘फैजल का कद बढ़ना बंद हो गया, उसका रंग काला पड़ गया।’ यह वो गलती थी जिसे मैंने वॉयस ओवर की मदद से कवर किया था।” बता दें कि फिल्म में पीयूष मिश्रा के वॉयस ओवर को खूब सराहा गया था।

    Share:

    मुआवजा नहीं, अपराधियों को सजा दिलाना चाहता है आम नागरिक- सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जज

    Thu Apr 24 , 2025
    डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज वी रामसुब्रमण्यम ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली में आम आदमी का विश्वास सिविल न्याय प्रशासन से भी ज्यादा है. रामसुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं. उन्होंने संविधान क्लब में देश के पहले व्यापक आपराधिक कानून डेटाबेस के शुभारंभ पर ये बात कही. उन्होंने कहा कि एक समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved