मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी (Nawazuddin Siddiqui, Pankaj Tripathi) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) समेत कई दिग्गज सितारों से सजी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ काफी पसंद की गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में निर्देशक अनुराग कश्यप की एक ऐसी गलती थी, जिसे उन्होंने बड़ी चालाकी से, एक आसान से वॉयस ओवर की मदद से छिपा लिया था। एक इवेंट में बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी इस मिस्टेक के बारे में बताया था, और साथ ही यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इसे फिल्म में इस तरह कवर किया कि लोगों का इस पर ध्यान नहीं जाता है।
अनुराग कश्यप ने इस तरह किया कवर
इसके अलावा अनुराग कश्यप ने यह भी नोटिस किया कि उसकी लंबाई भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लंबाई के बराबर ही है। वहीं दानिश उससे ज्यादा लंबा है और वहां एक तरह से रोल अदला-बदली हो जा रहे हैं। अनुराग कश्यप ने बताया, “मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। तो मैंने वॉयस ओवर में इसे इस तरह कर दिया कि, ‘फैजल का कद बढ़ना बंद हो गया, उसका रंग काला पड़ गया।’ यह वो गलती थी जिसे मैंने वॉयस ओवर की मदद से कवर किया था।” बता दें कि फिल्म में पीयूष मिश्रा के वॉयस ओवर को खूब सराहा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved