• img-fluid

    सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के पहले गाने में ही हो गई बड़ी गलती, पाकिस्तान में दिखा भारत का झंडा

  • August 21, 2023

    डेस्क: मोहब्बत (Love) की खातिर पाकिस्तान (Pakistan) से चार बच्चों के साथ भारत (India) आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म (Movie) बनाई जा रही है. फिल्म का नाम कराची टू नोएडा (Karachi to Noida) है. इस फिल्म का थीम सॉन्ग बीते रोज़ रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म में फरहीन फलक (Farheen Falak) सीमा हैदर के किरदार में है. गाने (Song) में भी फरहीन ही दिखाई दे रही हैं. हालांकि पहले ही गाने में मेकर्स ने एक बड़ी गलती कर दी.

    गाने की शुरुआत में फरहीन को मोबाइल में गेम खेलते दिखाया गया है. इसके बाद वो अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान का पासपोर्ट लेकर घर से निकलती हैं. एक ऑटो में, जिसमें कई जगह चांद सितारे चिपके दिख रहे हैं और 786 नंबर लिखा दिख रहा है, उसमें फरहीन बैठकर घर से निकल जाती है.


    गाने में हुई बड़ी गलती
    एक सीन में दिखाया गया है कि फरहीन किताब के अंदर पाकिस्तान का पासपोर्ट लेकर ऑटो रिक्शा में बैठी है. उसके पीछे सड़क है और सड़क के किनारे भारत का झंडा है. पाकिस्तान में भारत का झंडा हैरान करता है. इस सीक्वेंस के बाद सीमा हैदर को बॉर्डर की तारों के पास रोता दिखाया जाता है. हालांकि बाद में उसी जगह के सीन में तिरंगा झंडा नहीं दिखता.

    इसके बाद फरहीन अपने बच्चों के साथ हवाई जहाज़ में बैठती है और पाकिस्तान से बाहर निकल जाती है. गाने में दिखाया गया है कि भारत आकर फरहीन फलक देश का झंडा लहरा रही है. मंदिर जा रही है और पूजा कर रही है. घाट पर दूसरी महिलाओं को देखकर पूजा करना सीख रही है. हालांकि गाने में सचिन मीणा के किरदार की झलक नहीं दिखाई गई है.

    कराची टू नोएडा फिल्म का निर्माण जानी फायरफॉक्स के बैनर तले हो रहा है. सीमा हैदर पर बन रही इस फिल्म को अमित जानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. निर्देशन की जिम्मेदारी भरत सिंह को दी गई है. गाने के लिरिक्स अमित जानी ने लिखे हैं और इसे प्रीति जानी ने गाया है.

    Share:

    श्रीराम गृह निर्माण के अशरफ नगर की नियमितिकरण प्रक्रिया प्रशासन ने रोकी

    Mon Aug 21 , 2023
    इंदौर। जेल में बंद भूमाफिया दीपक जैन (Land mafia Deepak Jain) उर्फ मद्दे की चर्चित हीना पैलेस कॉलोनी को पिछले दरवाजे से वैध करवाने की जुगाड़ का भंडाफोड़ अग्निबाण (agniban) ने किया, जिसके चलते श्रीराम गृह निर्माण की अशरफ नगर के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रशासन ने फिलहाल रोक दी है और सभी खसरा नंबरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved