img-fluid

तिरुपति बालाजी के लड्डू में चर्बी के विरोध में छत्रीबाग में होगी बड़ी सभा

September 22, 2024

इंदौर। तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने के विरोध में इंदौर में 25 सितम्बर को एक बड़ी सभा रखी गई है। सभा के बाद सभी कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। इसका नेतृत्व छत्रीबाग स्थित तिरुपति व्यंकटेश मंदिर के द्वारा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया के माध्यम से नागोरिया पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरु रामानुजाचार्य विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा की गई अपील सभी भक्तों को भेजी जा रही है। इस अपील में महाराज द्वारा तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में की गई चर्बी की मिलावट को लेकर घोर आपत्ति जताई गई है। उन्होंने कहा कि यह चर्बी उस कंपनी द्वारा सप्लाई की जा रही थी, जो क्रिश्चियन है। इसमें वहां की सरकार का भी हाथ है। इसी को लेकर भक्तों में तीव्र आक्रोश है। अपील में मंगल पांडे का भी जिक्र है, जिन्होंने कारतूस में चर्बी मिलाने का विरोध किया था।


महाराज ने कहा कि तभी से देश में चर्बी के खिलाफ क्रांति की शुरुआत की गई थी। लड्डू में चर्बी मिलाने के विरोध में सभी भक्त 25 सितम्बर को छत्रीबाग स्थित व्यंकटेश देवस्थान में इकट्ठा होंगे और इसका विरोध करेंगे। यहां एक सभा की भी योजना है।इसके बाद सभी कलेक्टर आशीष सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने जाएंगे, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। महाराज ने कहा कि अगर दोषियों पर कर्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन आगे भी जारी रखा जाएगा। महाराजश्री के नेतृत्व में सभी भक्त कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे और तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलाने का विरोध करेंगे। 25 सितम्बर को सभी भक्त छत्रीबाग मंदिर में इकट्ठा होंगे। -रवीन्द्र धूत, सचिव व्यंकटेश देवस्थानम ट्रस्ट

Share:

संभाग स्तर पर सदस्यता के लिए बनाए प्रभारी, भोपाल सांसद को इंदौर भेजा

Sun Sep 22 , 2024
एमपी में सदस्यता अभियान के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाई टीम, आज जोर पकड़ेगा अभियान इंदौर (Indore)। प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर अब केन्द्रीय नेतृत्व ने संभाग स्तर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर अभिायन में गति लाने के निर्देश दिए हैं। इंदौर संभाग का प्रभारी भोपाल के सांसद आलोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved