इंदौर (Indore)। कल से शुरू होने वाली विकास यात्रा (Journey of development) को लेकर भाजपा के नगर संगठन द्वारा आज पार्षद, विधायकों के साथ-साथ वार्ड स्तर से लेकर नगर पदाधिकारियों (city officials) की एक बड़ी बैठक नक्षत्र कन्वेंशन सेंटर में चल रही है। इस बैठक में विकास यात्रा के स्वरूप और तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है।
बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अलावा, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव सुबह जल्दी पहुंच गए थे, लेकिन साढ़े 10 बजे तक बैठक में एक भी विधायक नहीं पहुंचा था। बाद में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पौने 11 बजे पहुंचे। बैठक में पार्षदों के साथ-साथ वार्ड संयोजकों से पूछा जा रहा है कि उन्होंने अपने वार्ड में किस तरह से विकास यात्रा की तैयारी की है। वहीं नगर संगठन ने एक सूची अपने पास भी मंगवा ली है, जिसमें सभी 85 वार्डों में किए जाने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रमों की जानकारी है। पार्षदों को यह भी समझाया गया कि उन्हें पूरे 20 सालों के कामों की जानकारी लोगों के बीच देना है और नए कामों का भूमिपूजन करना है।
पार्षदों की पड़ी फटकार… विकास यात्रा का जिम्मा अब संगठन ने संभाला
दो दिन पहले बैठक में पार्षदों ने जिस तरह से अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला था और कहा था कि उनके क्षेत्र में काम ही नहीं हो रहे हैं और अधिकारी फोन ही नहीं उठाते हैं, उसको लेकर कांग्रेस को घेराबंदी करने का मौका मिल गया। उन्होंने विकास यात्रा पर ही सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद संगठन ने उन पार्षदों को फटकार लगाई जो कह रहे थे कि अधिकारी उनके फोन नहीं उठाते या उनका काम नहीं करते और वे विकास यात्रा नहीं निकालेंगे। दरअसल पिछले दिनों हुई सीएम की वीसी के बाद पार्षदों को लगा था कि यह यात्रा सरकारी है, लेकिन संगठन ने कहा कि यह यात्रा जनप्रतिनिधियों को निकालना है। इसके बाद अब पूरी यात्रा का जिम्मा संगठन ने संभाल लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved