इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

ओंकारेश्वर-बलवाड़ा के बीच 230 करोड़ रुपए में बिछेगी बड़ी लाइन

रेलवे ने गुडग़ांव की कंपनी को सौंपा काम

इंदौर। इंदौर-खंडवा (Indore-Khandwa) ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट (Broad Gauge Project) के तहत ओंकारेश्वर रोड-बलवाड़ा (Omkareshwar-Balwara) के बीच बड़ी लाइन (big line) बिछाने का काम 230 करोड़ रुपए (Rs 230 crore) में किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग ने गुडग़ांव की एक कंपनी को इस काम का ठेका सौंप दिया है।


माना जा रहा है कि करीब 20 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में बड़ी लाइन संबंधी कार्य अगस्त तक शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में पुल-पुलियाओं का निर्माण होगा। कुछ जगह जमीन संबंधी दिक्कतें थीं, जिन्हें सुलझा लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुडग़ांव की केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को ठेका दिया गया है। उसे दो साल की समयसीमा में काम पूरा करना होगा। कंपनी ने ईपीसी श्रेणी का टेंडर लिया है और उसे सिविल व इलेक्ट्रिकल काम सौंपे गए हैं। ओंकारेश्वर रोड से मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच रेल लाइन अलाइनमेंट में कोई विशेष बदलाव नहीं है, क्योंकि यह हिस्सा सीधा-सपाट है। यही वजह है कि काम में कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

नर्मदा नदी पर पुल बनना जरूरी
इंदौर से ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए मोरटक्का में नर्मदा नदी पर नया पुल बनना बहुत जरूरी है। करीब एक साल से ब्रिज का काम हो रहा है, लेकिन अभी 50 प्रतिशत काम भी नहीं हो सका है। रेलवे नई जगह ओंकारेश्वर रोड स्टेशन का भी निर्माण कर रहा है, जिसे बनने में कम से कम एक साल और लगेगा। उसी के बाद इंदौर का निमाड़ से टूटा रेल संपर्क फिर जुड़ सकेगा।

Share:

Next Post

Nagina Election Result: चंद्रशेखर आजाद 53,000 वोट से आगे, BJP के ओम कुमार को छोड़ा पीछे

Tue Jun 4 , 2024
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट चंद्रशेखर की वजह से हॉट सीट बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया है. अब इस सीट पर वोटों […]