img-fluid

MP को बड़ी सौगात, गडकरी ने यह सड़क प्रोजेक्ट किया पास

  • April 08, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को सड़क प्रोजेक्ट (Road Project) को लेकर एक और अच्छी खबर मिली है, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के हिस्से को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास कर दिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके लिए 531.84 करोड़ रुपए भी पास कर दिए गए हैं, जिससे यहां का मार्ग आसान होगा. यह सड़क योजना बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल के लिए अहम साबित होगी, जिससे न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि इस क्षेत्र में आर्थिक विकास का काम भी तेज होगा.

    नितिन गडकरी ने बताया ‘मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह से 63.50 किलोमीटर लंबाई के खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने के लिए 531.84 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है, राष्ट्रीय राजमार्ग-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) पर लखनादौन से जोड़ता है, वहीं शाहगढ़-दमोह खंड के उन्नयन में 5 प्रमुख पुल, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में 4 बाईपास और दमोह के निर्मित क्षेत्रों में सर्विस/स्लिप रोड (दोनों तरफ 1.3 किलोमीटर) शामिल हैं. ऐसे में इस मार्ग के अपग्रेड होने से उन्नयन से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.’


    बता दें कि यह मध्य प्रदेश का अहम मार्ग माना जाता है, जिसे लंबे समय से अपग्रेड करने की मांग चल रही थी, ऐसे में अब इस मार्ग के और अपग्रेड होने से आम लोगों को भी फायदा होगा, जबकि लोग यहां से आसानी से निकल सकेंगे. 63.50 का यह मार्ग मध्य प्रदेश से गुजरता है, जो नरसिंहपुर, सागर, दमोह के साथ-साथ राजगढ़ जिले के हिस्से को भी कवर करता है.

    ऐसे में यह मार्ग अपग्रेड होने से आसानी होगी. इससे पहले भी हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को कई सड़क प्रोजेक्टों की सौगात दी थी. जबकि प्रदेश के लोगों को लिए यह सौगात भी अहम मानी जा रही है. इससे महाकौशल और बुंदेलखंड अंचल को फायदा होगा.

    Share:

    MP: फ्री में नहीं मिलेगा तलाक, पति ने पत्नी से की 10 लाख मुआवजा देने की डिमांड

    Tue Apr 8 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी से तलाक के बदले 10 लाख रुपये मुआवजे की डिमांड कर दी. युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी को घर पर ही रखना चाहता है, लेकिन अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved