विदेश

अमेरिका में हो सकता है बड़ा खेला! जो बाइडेन की जगह ओबामा बन सकती हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को अगले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाए या नहीं इस पर अमेरिका में रस्साकसी जारी है. राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) के परिवार और करीबियों का मानना है कि बाइडेन उम्मीदवार बने रहेगें जबकि डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party) के शीर्ष नेतृत्व एवं समर्थकों में इसे लेकर मतभेद हैं. इस बीच अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन के इस दावे से सनसनी मच गयी है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जो बाइडेन के समर्थन में नहीं है. इस बीच अमेरिका में एक सर्वे में बाइडेन की जगह मिशेल ओबामा का नाम प्रमुखता से सामने आया है. माना जा रहा है कि मिशेल ओबामा को लांच करने के लिए परदे के पीछे बड़े खेल चल रहा है.

रायटर्स न्यूज एजेंसी के एक सर्वे के मुताबिक मिशेल ओबामा प्रमुख दावेदार हो सकती है. सर्वे में यह बात उभर कर सामने आयी है कि मिशेल ओबामा ही अकेली ऐसी संभावित उम्मीदवार हैं जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हरा सकती है. इस सर्वे में 1070 लोगों ने भाग लिया था जिसमें 892 रजिस्टर्ड वोटर हैं. इसमें 348 डेमोक्रेट, 322 रिपब्लिकन और 303 स्वतंत्र मतदाता ने हिस्सा लिया था.


सर्वे में शामिल लोगों में से 50 फीसदी लोगों ने मिशेल ओबामा के पक्ष में वोट देने की बात कही, जबकि 39 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में थे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित दूसरे उम्मीदवार काफी पीछे हैं. इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि पांच में से तीन लोगों ने कहा कि बाइडेन को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और आखिरी मौके पर किसी नये उम्मीदवार को उतारा जाना उचित रहेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में अपनी दावेदारी वापस लेने वाले भारतीय मूल के रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने कई हफ्ते पहले ही यह घोषणा की थी कि जो बाइडेन की जगह कोई और उम्मीदवार बनाया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच हुए डिबेट के बाद जब चारों तरफ बाइडेन को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो विवेक रामास्वामी ने कहा कि यह सब सोची-समझी रणनीति का एक हिस्सा है, ताकि मिशेल ओबामा को डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा सके. मिशेल ओबामा के पक्ष में सर्वे के नतीजों ने विवेक के दावों को पुख्ता कर दिया है.

Share:

Next Post

जनता से विश्वासघात...MP के बजट पर आया कमलनाथ का बड़ा बयान

Wed Jul 3 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बुधवार को मोहन यादव सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर निशाना साधा. उन्होंने इसे जनता से विश्वासघात वाला बजट बताया है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें बजट में कोई स्थान […]