• img-fluid

    Delhi Airport पर महिला पायलट की सूझबूझ टला बड़ा हादसा, एक ही रनवे पर आ गए थे दो विमान

  • August 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। एक महिला पायलट (Female pilot) की सूझबूझ से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की चूक से विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे। हालांकि महिला पायलट ने समझदारी दिखाते हुए अपना विमान रोक लिया। इससे दोनों विमान टकराने से बच गए। दोनों विमानों में कुल 300 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को काम से हटा दिया गया है।


    विस्तारा (Vistara) की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट (Ahmedabad to Delhi flights) संख्या वीटीआई926 रनवे नंबर 29एल पर लैंड हुई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) (Air Traffic Control -ATC) ने फ्लाइट को रनवे 29आर से होते हुए पार्किंग में जाने का सिग्नल दिया था। इस विमान की महिला पायलट सोनू गिल (Sonu Gill) (45) आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट (Delhi-Bagdogra flight) संख्या यूके725 को रनवे 29आर से उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। विमान उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट सोनू गिल की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल एटीसी को अलर्ट किया। तब उसने दिल्ली-बागडोगरा विमान को उड़ान भरने से रोका।

    1.8 किमी रह गई थी विमानों के बीच दूरी : जब एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा विमान को उड़ान भरने से रोका तो दोनों विमानों के बीच दूरी मात्र 1.8 किमी रह गई थी। जरा सी भी और देर होती तो दोनों विमानों के बीच जोरदार टक्कर हो सकती थी।

    उड़ान भरने या लैंडिंग के दौरान किसी विमान की आवाजाही की इजाजत नहीं
    एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अगर उड़ान भर रहे विमान को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, उड़ान भरने व लैंडिंग के दौरान किसी अन्य विमान या वाहन की आवाजाही की इजाजत नहीं है। वरिष्ठ पायलट व सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने बताया, समानांतर रनवे पर किसी फ्लाइट को तब तक टेकऑफ की मंजूरी नहीं दी जाती, जब तक रनवे खाली न हो। वहीं, किसी चूक के कारण ऐसी स्थिति आए तो लैंड करने वाली फ्लाइट को हवा में थोड़ी देर चक्कर लगाने को कहा जाता है।

    Share:

    North Korea ने लॉन्च किया लंबी दूरी का रॉकेट, चीन में कोयला खदान में विस्फोट से 11 की मौत

    Thu Aug 24 , 2023
    सियोल (Seoul)। उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार तड़के लंबी दूरी की रॉकेट (long-range rocket) को लॉन्च (launche) किया। साउथ कोरिया (South Korea) ने यह जानकारी दी। वहीं, जापान (Japan) ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार तड़के संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल (Suspected ballistic missile fired) दागी। इससे पहले उत्तर कोरिया ने ‘उपग्रह’ लॉन्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved