img-fluid

इन्दौर की आबोहवा और जलवायु को कार्बन से बचाने के लिए निकाली साइकिल रैली

December 29, 2024

  • इंदौर जलवायु मिशन के अंतर्गत साइक्लोथान का आयोजन
  • महापौर सहित 300 से ज्यादा हर उम्र के साइकिलिंग करने वाले सडक़ पर उतरे

इन्दौर। शहर की जलवायु और पर्यावरण सरंक्षण के लिए आज इंदौर जलवायु मिशन के अंतर्गत आज सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 300 से ज्यादा पर्यावरण प्रेमी साइकल चलाने वालों ने भाग लिया। यह साइकिल रैली एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह लागभग 7 बजे कर 30 मिनट पर रवाना हुई हाईकोर्ट रीगल चौराहा शास्त्री ब्रिज होते हुए राजबाड़ा पहुंची। इसके बाद वहां से एमजी रोड से पलासिया पॉइंट पर खत्म की गई।


इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य था कि साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अपने शहर को आबो-हवा और जलवायु सहित पर्यावरण को कार्बन उत्सर्जन करने वाले वाहन उपकरणों मशीनों का कम से कम इस्तेमाल करे। प्रोफेसर सुरेश कुमार पासवान ने बताया कि इस साइकिल रैली में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित , एसजीएसआईटीएस के लग़भग सभी प्रोफेसर और हर उम्र के गल्र्स-बॉयज के अलावा बच्चों सहित शहर के कई गणमान्य साइकिल चालक रैली में शामिल हुए।

Share:

अब चन्दन नगर से महूनाका तक बनेगी 150 फीट चौड़ी नई सडक़

Sun Dec 29 , 2024
मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम होगा, काफी समय से सडक़ को लेकर चल रही थी कवायद चन्दन नगर थाने से चांदमारी भट्टा, महूनाका कन्या स्कूल तक होगा निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने कुछ हिस्सों में सडक़ निर्माण को लेकर जारी किए टेंडर इन्दौर। चन्दन नगर थाने से लेकर महूनाका कन्या स्कूल तक बनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved