इन्दौर। शहर की जलवायु और पर्यावरण सरंक्षण के लिए आज इंदौर जलवायु मिशन के अंतर्गत आज सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 300 से ज्यादा पर्यावरण प्रेमी साइकल चलाने वालों ने भाग लिया। यह साइकिल रैली एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह लागभग 7 बजे कर 30 मिनट पर रवाना हुई हाईकोर्ट रीगल चौराहा शास्त्री ब्रिज होते हुए राजबाड़ा पहुंची। इसके बाद वहां से एमजी रोड से पलासिया पॉइंट पर खत्म की गई।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य था कि साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अपने शहर को आबो-हवा और जलवायु सहित पर्यावरण को कार्बन उत्सर्जन करने वाले वाहन उपकरणों मशीनों का कम से कम इस्तेमाल करे। प्रोफेसर सुरेश कुमार पासवान ने बताया कि इस साइकिल रैली में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित , एसजीएसआईटीएस के लग़भग सभी प्रोफेसर और हर उम्र के गल्र्स-बॉयज के अलावा बच्चों सहित शहर के कई गणमान्य साइकिल चालक रैली में शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved