• img-fluid

    भिक्षुक महिला की सिर कुचलकर हत्या

  • October 08, 2020


    दो महिलाओं की हत्या, एक को पति ने मारा तो दूसरी को मारने वाले का पता नहीं चला

    इंदौर।  संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक भिक्षुक महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या किसने की यह रहस्य बना हुआ है। यह भी साफ नहीं हो पा रहा है कि महिला को मारने से पहले किसी ने वहशीपन तो नहीं किया है।

    संयोगितागंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमवाय एच के सामने बाफना चौराहे पर करीब 45 साल की एक महिला की लाश मिली है। महिला के सिर पर पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। महिला की शिनाख्ती तो नहीं हो पाई है, लेकिन वेशभूषा से प्रतित हो रहा है कि भिक्षुक महिला है, जो एमवाय और उसके आसपास अकसर देखी गई है। अभी चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। संभवत: हत्या करने वाले कैमरों में कैद हुआ होगा।

    डंडे से पीटते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया
    सिमरोल थाना क्षेत्र बरदरी पड़ाव में रहने वाली एक शराबी महिला की उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। कमलाबाई का पति कैलाश बघेल से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि कमलाबाई शराब पीने की आदि थी और वह अकसर पति से नशे में विवाद करती रहती थी। पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति ने डंडे से कमलाबाई को अधमरा कर दिया। करीब तीन दिन तक कमलाबाई का अस्पताल में इलाज चला, उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पति ने हत्या के इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं पाया।

    नहर में मिली लाश के मामले में भी परिचितों पर हत्या का शक
    कल देपालपुर क्षेत्र में नहर में मृत मिले व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। शक है कि किसी परिचित ने ही उसकी हत्या की होगी। देपालपुर टीआई मीना करणावत ने बताया कि मुंडला में पुलिया के नीचे नहर में जो लाश मिली थी उसकी पहचान शाहिद अली निवासी मुंडला के रूप में हुई। शाहिद परसों शाम घर से टहलने के लिए निकला था। किसी ने उसकी हत्या कर लाश नहर में फेंक दी थी। बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता नहीं हैं। उसे बड़े पापा ने पाला था। शाहिद की शादी हो चुकी है, लेकिन पत्नी अलग रहती है। पुलिस को उसके परिचित या रिश्तेदार पर हत्या का शक है, क्योंकि उन्होंने शाहिद जब घर नहीं पहुंचा तो उसे खोजने का प्रयास नहीं किया।

    Share:

    मुद्रा सब्सिडी लोन घोटाले में अब तीसरे बैंक मैनेजर की तलाश

    Thu Oct 8 , 2020
    अब तक 2 बैंक मैनेजर सहित छह गिरफ्तार, करोड़ों का है घोटाला इदौर। साइबर सेल ने कुछ दिन पूर्व मुद्रा सब्सिडी के लोन में घोटाला कर सब्सिडी हजम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में अब तक 2 बैंक मैनेजर सहित छह ललोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में एक और बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved