देश

पाकिस्तान से उड़कर आया गुब्बारा, उर्दू में लिखी थी ऐसी बात; पढ़ते ही उड़ गए लोगों के होश

जोधपुर: भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच का रिश्ता किसी से छिपा हुआ नहीं है. दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी रहती है. पाकिस्तान भारत की पीठ में छुरा मारने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. कभी बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करता है तो कभी पक्षियों में ड्रोन बांधकर देश की तरफ भेजता है. अब पाकिस्तान ने गुब्बारों के जरिये आतंक फैलाने की नई कोशिश की है.

जोधपुर के एक गांव में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. खेतों में खेल रहे बच्चों के हाथ ये गुब्बारा लगा था. मासूमों ने खेल में इसे फोड़ दिया. लेकिन जब बड़ों की नजर इसपर पड़ी तो गुब्बारे के ऊपर लिखी बता देख तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया. गुब्बारे पर अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू में भी कुछ लिखा गया था. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


जोधपुर के बेलवा के घुड़ियाला गांव में खेतों में खेल रहे बच्चों के हाथ एक गुब्बारा लगा. जहाज के आकार का ये गुब्बारा पाकिस्तान से उड़कर चार सौ किलोमीटर दूर आया था. इसपर उर्दू में पाकिस्तान इंटरनेशनल लिखा हुआ था. बच्चों ने गुब्बारा फोड़ दिया. लेकिन जब बड़ों ने उसपर पाकिस्तानी झंडा बना देखा तो हैरान रह गए. बता दें कि जिस जगह ये गुब्बारा मिला है वो पाकिस्तान से चार सौ किलोमीटर दूर है.

जब गांववालों ने गुब्बारे के ऊपर उर्दू में लिखा देखा. साथ ही उसपर पाकिस्तान का झंडा नजर आया तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. बालसेर पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है. गुब्बारे के अंदर कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई. लेकिन पुलिस उसपर लिखी बातों को भी ध्यान से जांच रही है. बता दें कि दो दिन पहले इस गांव से सटे एक अन्य गांव में ड्रोन मिला था. अब गुब्बारा मिलने से लोगों में दहशत है.

Share:

Next Post

इन्दौर में 300 करोड़ के चार नए फ्लायओवर बनाएगा प्राधिकरण, केबल कार का सपना फिर

Thu Jun 20 , 2024
६५ हजार से अधिक फाइलें भी होंगी डिजिटल, टीपीएस योजनाओं में मास्टर प्लान की सडक़ों के निर्माण के करोड़ों के टेंडर किए मंजूर, इस बार कागजी की बजाय वास्तविक बजट मंजूर इंदौर। प्राधिकरण ने इस बार कागजी की बजाय वास्तविक धरातल पर उतर सके ऐसा बजट मंजूर किया है। गत वर्ष तो 6 हजार करोड़ […]