उज्जैन। शहर में पिछले 4 दिनों से बदमाश कारों को निशाना बना रहे हैं और उनमें रखे बैग चुराकर ले जा रहे हैं। कल चिमनगंज मंडी के गल्ला व्यापारी की कार से गेट खोलकर बदमाश साढ़े लाख रुपए से भरा बैग चुरा कर ले गए। जब उन्होंने देखा तो बैग गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें बदमाश खिाई दे रहे हैं लेकिन पुलिस वारदात करने वालों की पहचान नहीं कर पा रही है और इन वारदातों में बाहरी गैंग का हाथ होने की बात कह रही है। इधर सुबह पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी 10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि तिरुपति सेफ्रान कॉलोनी में रहने वाले गल्ला व्यापारी जितेन्द्र गर्ग दोपहर में चिमनगंज मंडी के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे और वे मंडी के समीप पहुंचे जहाँ इलेक्ट्रीक दुकान के बाहर अपनी कार खड़ी कर दी। कार में साढ़े 3 लाख रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था। जब वे उक्त दुकान से काम निपटाकर वापस आए, इतनी देर में नोटों से भरा बैग गायब हो चुका था। जब वे वापस आए तो बैग गायब हो चुका था। इस पर वहाँ उन्होंने चारों तरफ देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी थाना पुलिस मौके पर आई और जाँच शुरू कर दी। इस दौरान पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और एक जगह के फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। इसी तरह की घटना परसों गाड़ी अड्डा पर हुई थी जिसमें जेवर और नगदी से भरा बैग कांच फोड़कर चुरा ले गए थे और इसके दो दिन पहले दौलतगंज के भीड़भरे बाजार से पौने पाँच लाख से भरा बैग चोरी हो गया था। इन वारदातों का अब तक पुलिस सुराग नहीं लग पाई है और अब इन वारदातों में बाहरी गैंग का हाथ होने की बात कही जा रही है। इधर आज सुबह एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 का ईनाम देने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved