img-fluid

305 करोड़ के ग्रीन बॉण्ड से जलूद में लगेगा 60 मेगावाट का सोलर प्लांट

November 30, 2022

6 दिसम्बर को निगम परिषद् का पहला सम्मेलन किया आहुत, गौरव पार्क, लाड़ली लक्ष्मी पथ सहित 28 प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी – कांग्रेसी कर सकते हैं हंगामा भी

इंदौर। नगर निगम जलूद में 60 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है, ताकि नर्मदा परियोजना के लिए जो भारी-भरकम बिजली का बिल आता है उसमें कमी आ सके। 305 करोड़ का ग्रीन बॉण्ड निगम जारी कर रहा है, जिसे आम जनता भी 10 हजार रुपए प्रति बॉण्ड के आधार पर खरीद सकेगी, जिसमें 8 प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा। पिछले दिनों महापौर परिषद् ने इसे मंजूरी दी। अब 6 दिसम्बर को जो पहला सम्मेलन होने जा रहा है उसमें 28 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी, जिसमें बॉण्ड जारी करने सहित विकास कार्यों से जुड़े अन्य प्रस्ताव हैं। गौरव पार्क, लाड़ली लक्ष्मी पथ, हुुकुमचंद मिल की जमीन के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे।


नगर निगम मुख्यालय में अभी तक नई बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हुआ, जिसमें परिषद् हॉल सहित अन्य गतिविधियां शुरू होना है। लिहाजा चुनी हुई नई परिषद् का भी पहला सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। 6 दिसम्बर को 11 बजे से यह सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें विपक्ष यानी कांग्रेसी पार्षद अभी उजागर हुए सम्पत्ति कर घोटाले सहित अन्य मुद्दों पर हंगामा मचा सकते हैं। वहीं जो कार्य सूची जारी की गई है उसमें 28 प्रस्तावों का हवाला दिया गया है, जिसमें भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर की प्रतिमा गांधी हॉल परिसर में स्थापित करने, पिछले दिनों लोकार्पित हुए कुलकर्णी भट्टा का नामकरण श्री हरीसिंह नरवा के नाम पर किए जाने, शहीद पार्क और सिटी फॉरेस्ट भिचौली हप्सी के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार निर्माण, गौरव पार्क बनाने के अलावा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्मी पथ को लेकर मंजूर संकल्प को भी शामिल किया गया है। इसी तरह मूसाखेड़ी रिंग रोड चौराहा पर निर्मित आईलैंड गार्डन का नाम पं. दीनानाथ भार्गव के नाम पर किया जाना है। वहीं गौपुर चौरहा पर श्री दुर्गादास प्रतिमा को सर्विस रोड के कॉर्नर पर स्थापित किया जाएगा। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र का भी नामकरण करने और अभी पिछले दिनों हुकुमचंद मिल की जमीन को लेकर भी महापौर परिषद् ने जो निर्णय लिया उसे भी सम्मेलन में रखकर मंजूर किया जाएगा। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सर्विलैंस के लिए बायलॉज यानी नियमों को लागू करने के साथ-साथ जलूद स्थित पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में वित्तीय प्रबंधन और संसाधन आपूर्ति के लिए निगम 305 करोड़ रुपए के ग्रीन बॉण्ड भी जारी कर रहा है। इसकी मंजूरी के साथ ही इंदौर बायपास में राऊ सर्कल से मांगलिया तक सर्विस रोड, एमआर-4 भंडारी पुल से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक सडक़ चौड़ीकरण, यशवंत सागर में डूब प्रभावित कृषि भूमि पर फसल मुआवजे के साथ अन्य प्रस्ताव बहुमत से मंजूर कर दिए जाएंगे।

Share:

लोक अदालत की आड़ में गड़बड़ी करने वालों पर आज होगी कार्रवाई

Wed Nov 30 , 2022
– पूर्व में लगी लोक अदालत के प्रकरणों की भी छानबीन होगी – निगम ने पुलिस विभाग को जारी किया पत्र इन्दौर।  पिछले दिनों आयोजित लोक अदालत में कई प्रकरणों में गड़बड़ी करने के मामले में एआरओ, बिल कलेक्टर सहित कई राजस्व कर्मचारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 25 को निलंबित और सेवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved