img-fluid

मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए, 36 करोड़ का 6 मंजिला विश्रामगृह बनेगा

November 10, 2023

सोलर पैनल की बिजली से रोशन होगा 6 मंजिला भवन
इंदौर,प्रदीप मिश्रा। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) से सम्बंधित एमवाय हॉस्पिटल , चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (MY Hospital, Chacha Nehru Children’s Hospital) सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए जी प्लस 6 मंजिला विश्रामगृह बनेगा । यह विश्रामगृह बनाने की शुरुआत लगभग 60 बेड से होगी। इसके बाद इसका विस्तार 500 बेड तक किया जाएगा। विश्रामगृह में ठहरने के अलावा अन्य कई सुविधाएं भी होंगी।


मेडिकल कॉलेज के अनुसार चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के सामने सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए 1500 वर्गमीटर जमीन पर जी पलस 6 मंजिला भवन आईडीए और दानदाताओं के सहयोग से बनाया जाएगा। शुरुआत में आईडीए लगभग 5 करोड़ की लागत से ग्राउंड फ्लोर तैयार करेगा। इसके बाद बाकी मंजिलों का निर्माण कार्य पीपीपी मॉडल अथवा दानदाताओं के सहयोग से किया जाएगा। विश्रामगृह बनाने की योजना पर काम पूर्व संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के कार्यकाल में शुरू किया गया था। चुनाव के बाद सरकार बनते ही विश्रामगृह से सम्बंधित कार्यों की तेजी से शुरुआत की जाएगी।

ग्राउंड फ्लोर पर यह सुविधाएं होंगी

  • जी पलस 6 मंजिला विश्रामगृह भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 5 करोड़ रुपए के यह निर्माण कार्य किए जाएंगे-
  • सीनियर सिटीजन के लिए 60 बेड का हॉल
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल
  • चाय-नाश्ते के लिए कैंटीन
  • सामान की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम
  • लिफ्ट लगाने के लिए 2 डक्ट
  • टॉयलेट के अलावा अन्य जरूरी निर्माण किए जाएंगे। विश्रामगृह भवन में बिजली के लिए सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।

दानदाताओं के सहयोग से भोजन व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज के अनुसार 6 मंजिला विश्रामगृह बनाने की शुरुआत में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य इंदौर विकास प्राधिकरण करेगा। इसके बाद बाकी मंजिलों का निर्माण कार्य समाजसेवी संस्था और दानदाताओं के सहयोग से किया जाएगा। यहां भर्ती मरीजों के ठहरने वाले परिजनों के भोजन की व्यवस्था उन समाजसेवियों को सौंपी जाएगी, जो हर रोज एमवाय परिसर में सालों से सुबह, दोपहर, शाम को दूध, चाय-नाश्ता और भोजन वितरित करते आ रहे हैं।
साल 2050 तक बढ़ती आबादी के
हिसाब से सारे विकास कार्य
मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार शहर की बढ़ती आबादी और यहां बाहर के जिलों से आने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते हॉस्पिटल सम्बंधित कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें 60 करोड़ रुपए का कैंसर हॉस्पिटल शामिल है। इसलिए साल 2050 तक बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या के हिसाब से मेडिकल कॉलेज सम्बंधित विकास योजनाएं बनाई जा रही हैं।

Share:

यह लड़ाई है दीये और तूफान की: शुक्ला

Fri Nov 10 , 2023
पांच साल में मोतियों की तरह चुना परिवार… हर घर में मेरी मां और मेरे भाई-बहन… इन्दौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के खिलाफ भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को खड़ा कर जहां चुनाव को दिलचस्प बना दिया है, वहीं उनका मुकाबला संजय शुक्ला द्वारा डटकर किया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved